Share Market Opening Bell News, BSE NSE News, Nifty Sensex News 1 September 2023 Stock Market News

[ad_1]

शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऊपर

शेयर बाजार

नई दिल्ली:

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 127 अंक ऊपर 65214 और निफ्टी 43 अंक ऊपर 19297 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 में 40 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 10 शेयरों में डिक्लाइन है. यहां पर जिन शेयरों में तेजी है उनमें JIOFIN, HINDALCO, TATASTEEL, ONGC, BAJAJ-AUTO के शेयर शामिल हैं. यहां पर जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है उनमें NTPC, HDFCLIFE, MARUTI के शेयर गिरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें

बता दें कि GIFT निफ्टी में आज हल्की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई है. ये 15 अंकों की गिरावट के साथ 19400 के ऊपर टिका हुआ है. अमेरिकी बाजारों में लगातार चार दिनों की तेजी थम गई है. एशियाई बाजारों में हालांकि मजबूत शुरुआत हुई है, ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं.

गौरतलब है कि कमजोर एशियाई संकेतों के बीच बैंकिंग, एफएमसीजी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू बाजारों में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया था. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स करीब 256 अंक गिर गया, जबकि निफ्टी में करीब आधा प्रतिशत का नुकसान रहा था.

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 255.84 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 64,831.41 अंक पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में यह मजबूती के साथ 65,178.33 के उच्चस्तर तक पहुंच गया था. लेकिन अगस्त महीने के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से बिकवाली के चलते यह अपनी सारी बढ़त गंवा बैठा और नुकसान के साथ बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 93.65 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,253.80 पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से एशियन पेंट्स में सर्वाधिक 1.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और टीसीएस के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और कोटक बैंक में भी गिरावट रही थी.

दूसरी तरफ मारुति सुजुकी में सर्वाधिक 2.22 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक भी बढ़त के साथ बंद हुए थे.

[ad_2]

Source link

x