Shahid Kapoor Compare His Film Kabir Singh Character In Real Life Actor Said I Am Not Like It | क्या रियल लाइफ में कबीर सिंह की तरह हैं Shahid Kapoor? बोले
[ad_1]
Shahid Kapoor on Kabir Singh: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को कैरेक्टर कबीर सिंह के इर्द-गिर्द घुमाया गया था. फिल्म में रोमांस से लेकर थ्रिलर तक सब कुछ था. यह फिल्म 2019 में आई थी, जो कि अर्जुन रेड्डी की तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म को जहां एक तरफ लोगों का प्यार मिला, वहीं कई लोगों ने इसे क्रिटिसाइज भी किया.
शाहिद कपूर ने किया खुद को डिफाइन
शाहिद कपूर ने कबीर सिंह के कैरेक्टर की खुद से तुलना करते हुए मिड-डे से बातचीत में कहा कि मैं बिल्कुल भी कबीर सिंह की तरह नहीं हूं. मैं न शराब पीता हूं और मैं फैमिली ओरिएंटेड पर्सन हूं. शाहिद कपूर ने कहा कि मुझमें हिम्मत नहीं है कि मैं किसी औरत पर हाथ उठा सकूं. लेकिन, एक एक्टर के तौर पर मुझे कई कैरेक्टर निभाने होते हैं.
नायक और हीरो में फर्क
कबीर सिंह कैरेक्टर के लाइक और डिसलाइक करने पर शाहिद कपूर कहते हैं कि उस कैरेक्टर को लाइक नहीं करना चाहिए, बल्कि लोगों को मेरी परफॉरमेंस को लाइक करना चाहिए. शाहिद कपूर ने कहा कि कबीर सिंह फिल्म में कबीर फिल्म का एक नायक था न कि हीरो. हीरो और नायक में काफी फर्क होता है और कबीर सिंह न तो एक हीरो था और न ही एंटी-हीरो.
शाहिद कपूर ने देखा शारीरिक शोषण
शाहिद कपूर ने यह भी खुलासा किया कि जब वह बच्चे थे, तब उन्हें शारीरिक शोषण देखा था. बता दें कि शाहिद कपूर बॉलीवुड में कई जानी-मानी फिल्में दे चुके हैं और अपनी एक्टिंग से हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. कबीर सिंह फिल्म में शाहिद कपूर के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी भी थीं.
अभी के समय में एक्टर शाहिद कपूर फिर एक बार ओटीटी पर वापसी करने जा रहे हैं. शाहिद अमेजन प्राइम पर अपनी क्राइम थ्रिलर सीरीज फर्जी का दूसरा सीजन लेकर लौट रहे हैं. शाहिद कपूर बॉलीवुड के उन एक्टर में से हैं, जो ज्यादातर अपनी फिल्मों के सुपरहिट होने की गारंटी देते हैं.
ये भी पढ़ें: Sana Khan ने पोस्टपार्टम वेट को कम करने को लेकर किया रिएक्ट, एक्ट्रेस बोलीं- हेल्थ के साथ समझौता नहीं, बच्चा पहले है
[ad_2]
Source link