Shah Rukh Khan In A Rs More Than 2 Lakh Fendi Jacket And Rs 2.9 Lakh Louis Vuitton Backpack
[ad_1]

ढाई लाख की जैकेट और 2.9 लाख का बैग लेकर सफर पर निकले शाहरुख खान,
नई दिल्ली:
शाहरुख खान सिर्फ रोमांस के मामले में भी किंग नहीं हैं, बल्कि स्टाइलिंग के मामले में भी वो सबके उस्ताद हैं. खासतौर से जब बात आती है ट्रेवल पर जाने की तब उनके आउटफिट्स तो लोगों का ध्यान खींचते ही हैं. जो प्रॉपर्टीज वो कैरी करते हैं वो भी फैंस को अट्रैक्ट जरूर करती हैं. हाल ही में वो एयरपोर्ट पर अपने सिग्नेचर ब्लैक लुक में नजर आए. इस मौके पर उन्होंने अपने स्टाइलिश आउटफिट के साथ जो प्रॉपर्टीज कैरी की थीं वो भी उतनी ही ट्रेंडी थीं. लेकिन कीमत ऐसी जिसे सुनकर मुंह खुला का खुला रह जाए.
यह भी पढ़ें
लाखों का सामान
शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक में हमेशा की तरह ही नजर आए. लेकिन इस बार उनके ऑउटफिट से ज्यादा ध्यान खींचा उन एसेसरीज ने जो वो कैरी कर रहे थे. सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान की जैकेट की. शाहरुख खान ने बहुत ही स्टाइलिश जैकेट कैरी की हुई थी. ये जैकेट थी ब्रांडेड फैंडी जैकेट, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रु. है. इसके अलावा वो एक बेहतरीन सा ब्रांडेड बैग भी कैरी किए हुए थे. ये ब्रांडेड बैग लुई वीटॉन ब्रांड का है. इस बैग की कीमत करीब 2.9 लाख रु. तक होगी. लाखों की इन एसेसरीज के साथ शाहरुख खान पूरे स्वेग के साथ आगे बढ़ते नजर आए. इन दोनों एसेसरीज के अलावा हाथ में पहना हुआ उनका मल्टीपल लेयरिंग वाला ब्रेसलेट और उनके शेट्स भी उनके स्टाइल फैक्टर को जबरदस्त तरीके से बढ़ा रहे थे.
शाहरुख खान का रिलेक्स लुक
लाखों के इस सामान के साथ शाहरुख खान ने जैकेट के साथ एक टी शर्ट को पेयर किया था. इसके अलावा वो लूस फिटिंग वाले बैगी जॉगर पहने नजर आए. साथ में स्नीकर्स कैरी किए थे. उनका ओवरऑल लुक ऐसा था जो काफी रिलेक्सिंग नजर आ रहा था. जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि लंबे सफर पर जाने के लिए वो एक ट्रेंडी और कंफर्टेबल आउटफिट में थे.
[ad_2]
Source link