Shah Rukh Khan Bid Adieu To Love Stories King Khan Said Now Let The Children Do It – शाहरुख खान अब एक्शन में ही आजमाएंगे हाथ, लव स्टोरी करने पर बोले
[ad_1]

शाहरुख खान अब लव स्टोरी फिल्मों से कर लेंगे किनारा?
नई दिल्ली:
शाहरुख खान ने बैक टू बैक दो एक्शन फिल्में दीं और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा डाला. शाहरुख खान की पठान ने दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो उनकी जवान ने दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला. इस तरह शाहरुख खान के एक्शन अंदाज को फैन्स का खूब प्यार मिला. अब शाहरुख खान ने इशारा भी कर दिया है कि वह लव स्टोरी शायद ही करें क्योंकि उन्होंने इसकी जिम्मेदारी जवान बच्चों पर छोड़ दी है. ‘कुछ कुछ होता है’के 25 साल पूरा होने पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस इवेंट में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी भी आई थीं. शाहरुख खान ने लव स्टोरी करने को लेकर उस समय यह बात कही.
यह भी पढ़ें
जवान और पठान के किंग खान यानी शाहरुख खान ने ‘कुछ कुछ होता है’ की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, ‘इस फिल्म का हमारे लिए बहुत ही अहम मकाम है हमारी जिंदगी में, हमारे दिलों में. आप लोग थोड़ा बहुत समझते हो, पूरा नहीं समझोगे क्योंकि कुछ कुछ होता है.’ जब इस इवेंट एसआरके से उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर पूछा गया तो वो बोले, ‘अब पता नहीं लव स्टोरी करूं या नहीं करूं, अब जवान बच्चों को करने दो.’ इस तरह उन्होंने इशारा किया है कि आने वाले समय में वो एक्शन फिल्मों या अलग तरह की फिल्मों में ही नजर आएंगे.
शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्मों को खूब पसंद किया जाता रहा है. फिर चाहे वह दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे हो या फिर वीर जारा या दिल तो पागल है. लेकिन शाहरुख खान ने इस साल एक्शन के साथ आगाज किया और दर्शकों ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया. उनकी अगली फिल्म टाइगर वर्सेज पठान है जो एक्शन फिल्म है. इस तरह शाहरुख खान लव स्टोरी से थोड़ा हाथ खींच रहे हैं.
[ad_2]
Source link