Section 144 Imposed In Beed After Maratha Movement Turns Violent – मराठा आंदोलन के हिंसक होने पर बीड में धारा 144 लागू, आज महाराष्ट्र कैबिनेट की अहम बैठक

[ad_1]

maharashtra police generic Section 144 Imposed In Beed After Maratha Movement Turns Violent - मराठा आंदोलन के हिंसक होने पर बीड में धारा 144 लागू, आज महाराष्ट्र कैबिनेट की अहम बैठक

आज महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक

छत्रपति संभाजी नगर में भी BJP विधायक के दफ़्तर में तोड़फोड़ की गई है. देर रात सोलापुर और पंढरपुर में भी आंदोलन समर्थकों ने राज्य परिवहन निगम की बस में आग लगा दी. इधर कल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात की है. सूत्रों के मुताबिक बैठकों में मराठा आरक्षण को लेकर बात हुई है. आज महाराष्ट्र कैबिनेट की एक बैठक भी होने वाली है जिसमें जस्टिस संदीप शिंदे कमेटी की रिपोर्ट को सरकार स्वीकार कर सकती है.

मराठा आरक्षण को लेकर विशेष विधानसभा सत्र बुलाने पर चर्चा संभव

सूत्रों के हवाले से ये भी ख़बर है कि कैबिनेट की बैठक में मराठा आरक्षण को लेकर विशेष विधानसभा सत्र बुलाने पर चर्चा हो सकती है. आज सीएम शिंदे ने मनोज जरांगे पाटिल से फ़ोन पर बात की. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच सकारात्मक बात हुई. अब मनोज जरांगे प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अपना रूख़ साफ़ करेंगे. नेताओं की संपत्तियों को निशाना बनाकर हिंसा और आगजनी की कई घटनाओं के बाद सोमवार शाम को बीड जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नंदकुमार ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, ‘‘ दंगा करने और जान खतरे में डालने के मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक 49 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है, रात में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और हालात नियंत्रण में है.” अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

राष्ट्रीय राजमार्गों के पांच किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लागू

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बीड की जिलाधिकारी दीपा मुधोल मुंडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिलाधिकारी कार्यालय, तालुकाओं के मुख्यालयों के साथ-साथ जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के पांच किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लागू किया गया है. पुलिस ने कहा था कि बीड जिले के माजलगाव शहर में सोमवार सुबह अजित पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के आवास में आग लगा दी गई और आरक्षण प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पथराव भी किया.

ऑडियो ‘क्लिप’ के बाद हिंसक हुआ आंदोलन

समूह ने सोलंके के आवासीय परिसर में खड़ी एक कार को भी आग के हवाले कर दिया. विधायक का एक ऑडियो ‘क्लिप’ सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद यह घटना हुई. ‘क्लिप’ में राकांपा विधायक ने कथित तौर पर मराठा आरक्षण आंदोलन के बारे में बोला था और आमरण अनशन कर रहे मनोज जरांगे पर परोक्ष तौर पर टिप्पणी की थी. विधायक के घर पर आगजनी के बाद मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं का एक समूह वहां से अलग-अलग हिस्सों बंट गया और बाद में माजलगाव नगरपालिका परिषद भवन की पहली मंजिल पर आग लगा दी और तोड़फोड़ की.

पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले

मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सोमवार शाम बीड शहर में राकांपा विधायक संदीप क्षीरसागर के आवासीय परिसर और कार्यालय में घुसकर आग लगा दी थी. एक अन्य घटना में, प्रदर्शनकारियों ने बीड शहर में राज्य के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर के आवास को आग लगा दी और पथराव किया. मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारियों की भीड़ अजित पावर गुट के नेता अमरसिंह पंडित के आवास के बाहर भी जमा हो गई थी और पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

ये भी पढ़ें : पूर्व PM इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल को ED ने बुलाया, AAP ने कहा- पार्टी खत्‍म करने की साजिश, बीजेपी बोली- सच्चाई की जीत…

[ad_2]

Source link

x