Salman Khan Next Movie: करियर को बचाने के लिए थामा साउथ डायरेक्टर का हाथ, अब करण भी देंगे साथ, हाथ लगी बड़ी FILM
[ad_1]
Salman Khan-Karan Johar Next Movie: ‘टाइगर-3’, ‘ प्रेम की शादी ‘, ‘इंशाअल्लाह’, ‘किक -2’, ‘शेरखान’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’,’वांटेड-2′ जैसी फिल्मों के अलावा सलमान खान के हाथ एक और बड़ी फिल्म हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि लगातार फ्लॉप दे रहे सलमान ने अपने करियर को पटरी पर लाने के लिए बड़ा दांव खेला है. वह अपने सारेशिकवे गिले भूला कर डायरेक्टर करण जौहर संग 25 साल बाद मिलाया है. इसके साथ ही वह साउथ के फेमस डायरेक्टर विष्णु वर्धन के साथ काम करेंगे.
01

नई दिल्ली. बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज करने वाले वाले सलमान खान (Salman Khan) अपने करियर में एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. हालांकि साल 2019 में आई दबंग -3 (dabangg 3) के सेमी-हिट होने के बाद भाईजान एक HIT के लिए तरस रहे हैं. वह बीते 4 साल से सुपरस्टार होते हुए बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर की लिस्ट में आ आ चुके हैं. वह लगातार फ्लॉट फिल्में देकर बॉलीवुड में एक रिकॉर्ड बना रहे हैं.उनकी ‘भारत’ (2019) ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (2021) ‘किसी का भाई किसी की जान ‘ (2023) जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस फ्लॉफ रहीं. हालांकि अब लगता है कि सलमान पर लगा ग्रहण बहुत जल्द हटने वाला है. खबर है कि सलमान खान एक बार फिर से अपने पैंतरे बदलने वाले हैं. वह बॉलीवुडड के टॉप हिट डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) से हाथ मिलाने वाले हैं.
02

बताते चलें कि सलमान खान-करण जौहर करीब 25 साल बाद एक साथ काम करेंगे. इससे पहले इस जोड़ी ने साल 1998 में आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में किया था. इस फिल्म को करण जौहर ने निर्देशित किया था. फिल्म में सलमान खान को बेहद कम स्क्रीन मिले थे. इसके बावजूद उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान को जबरदस्त टक्कटर दी थी. इस फिल्म में पहली बार काजोल और रानी मुखर्जी को एक साथ देखने को मिला था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म की बंपर सफलता के बाद करण और सलमान कभी एक साथ नहीं देखा गया.
03

हालांकि अब 2 दशक बीतने के बाद सलमान एक बार फिर करण जौहर के संग काम करने वाले हैं. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो, सलमान खान करण जौहर के जिस फिल्म में काम करने वाले हैं. उसे करण जौहर केवल प्रोड्यूस करेंगे. सलमान की आने वाली फिल्म धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित होगी जबकि इस फिल्म को साउथ के फेमस निर्देशक विष्णु वर्धन निर्देशित करेंगे. बता दें कि विष्णु वर्धन फिल्म शेरशाह के लिए फेमस हैं. सलमान के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि आने वाली एक बड़ी एक्शन फिल्म है.
04

रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान, करण जौहर और विष्णु वर्धन पिछले 6 महीनों से इस बिग एक्शन फिल्म के लिए बातचीत कर रहे थे. जो अब फाइनल मोड में पहुंच चुकी है. अगर सब कुछ ठीक रहा है तो सलमान जल्द ही अपनी इस एक्शन फिल्म की घोषणा करेंगे. फिल्म टाइगर 3 के बाद यह सलमान की ये अलगी फिल्म होगी. फिल्म नवंबर 2023 में फ्लोर पर जाएगी और 7 से 8 महीने की समय में कई शेड्यूल में शूट की जाएगी.
05

फिल्म टाइगर 3 के बाद यह सलमान की ये अलगी फिल्म होगी. फिल्म नवंबर 2023 में फ्लोर पर जाएगी और 7 से 8 महीने की समय में कई शेड्यूल में शूट की जाएगी. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम अगस्त 2023 से शुरू होगा और इसके लिए कुछ बड़े पैमाने पर एक्शन ब्लॉक की योजना बनाई गई है.
06

बताया जा रहा है कि सलमान की आने वाली बिग एक्शन वाली फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में क्रिसमस 2024 में रिलीज होगी. फिल्म की तैयारी न सिर्फ निर्देशक और प्रोडक्शन टीम के लिए, बल्कि मुख्य नायक सलमान खान के लिए भी काफी अहम है. सलमान इस भूमिका की तैयारी के लिए अगले कुछ महीने खुद पर भी टाइम स्पेंड करेंगे. वह अपने लुक के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी लेंगे.
07

बताते चलें कि सलमान इन दिनों अपनी दिवाली 2023 होने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म को मनीष शर्मा निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर सलमान के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं.
[ad_2]
Source link