Salman Khan Biwi No. 1 Cute Child Star Master Shahrukh What He Does Now

[ad_1]

बीवी नंबर-1 में बना सलमान खान का बेटा, अब फिल्मी दुनिया से है दूर ? चार-पांच फिल्मों के बाद छोड़ी इंडस्ट्री !

सलमान खान और उनके ‘बीवी नंबर-1’ के चाइल्ड स्टार

नई दिल्ली:

सलमान खान की ‘बीवी नंबर-1’ किसे नहीं याद ? भरपूर कॉमेडी का डोज लिए आई ये फिल्म इतना हंसाती है कि पूछिए मत. खासतौर से इस फिल्म के स्टार किड्स ने तो अपनी ऑन स्क्रीन दादी हिमानी शिवपुरी के साथ मिलकर सुष्मिता सेन की नाक में ऐसा दम किया था कि पूछिए मत. सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन के बाद इन दोनों ने ही पूरी फिल्म में रंग जमाया हुआ था. साल 1999 में आई इस फिल्म मे बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी और दर्शकों को खूब एंटरटेन भी किया था.

अब बात करें तो फिल्म की स्टार कास्ट की तो सलमान, करिश्मा, सुष्मिता को तो आप जानते ही हैं और उनके लेटेस्ट लुक से भी वाकिफ हैं. लेकिन हम आपको आज सलमान खान के ऑन स्क्रीन बेटे से मिलवाने वाले हैं. फिल्म में रिंकु मेहरा का रोल निभाने वाले मास्टर शाहरुख अब कैसे दिखते हैं क्या आप जानते हैं ? बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तो उन्होंने खूब एंटरटेन किया लेकिन वो अब क्या करते हैं और कैसे दिखते हैं बस आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं.

अब क्या कर रहे हैं मास्टर शाहरुख ?

मास्टर शाहरुख के बारे अब इंटरनेट पर कोई खास जानकारी मौजूद नहीं है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में तो काम नहीं कर रहे हैं. शायद कर भी रहे होंगे तो ऑनस्क्रीन शायद एक्टिव नहीं हैं अगर होते उनके बारे में कोई ना कोई डिटेल जरूर होती. यह उनके किसी लेटेस्ट टीवी या फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी जरूर होती.

[ad_2]

Source link

x