Salaar Review In Hindi Know How Is Prashanth Neel And Prabhas Film Read Movie Review

[ad_1]

Salaar Review in hindi: सालार ने बाहुबली को किया जिंदा, जाने कैसी है प्रभास और प्रशांत की फिल्म, पढ़ें मूवी रिव्यू

Salaar Review in hindi: जानें कैसी है प्रभास की सालार

नई दिल्ली:

Salaar Review in hindi: केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार 22 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सालार में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रिया रेड्डी और जगपती बाबू लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सालार को लेकर जबरदस्त हाइप थी. लेकिन फिल्म को लेकर निगेटिव प्रचार भी हो रहा था और इसे उग्रम का रीमेक बताया जा रहा था. केजीएफ जैसी बताया जा रहा था. लेकिन प्रशांत नील की फिल्म सालार को देखने के बाद पहली बात यही जेहन में आती है कि इसमें उग्रम भी है. इसमें केजीएफ जैसी फीलिंग भी है. लेकिन यह पूरी तरह से सालार ही है. आइए जानते हैं कैसी है प्रशांत नील और प्रभास की फिल्म सालार… 

सालार की स्टोरी

यह भी पढ़ें

सालार की कहानी दो दोस्तों प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की है. पृथ्वीराज के लिए प्रभास कुछ ऐसा करते हैं कि वह उनका एहसान मानते हैं. फिर कुछ ऐसा होता है कि पृथ्वीराज के एहसान तले प्रभास दब जाते हैं. फिल्म में श्रुति हासन की एंट्री भी होती है. लेकिन कुल मिलाकर कहानी पहुंचती है अपराधियों के गढ़ खानसार में. जिसके अपने कुछ रूल और जिसकी अपनी ही दुनिया है. यहां जिंदा रहने के लिए दूसरे की बलि चढ़ानी पड़ती है. इस तरह फिल्म की कहानी जहां उग्रम से शुरू होती है और केजीएफ का फील देते हुए इंटरवल के बाद एकदम से सालार में तब्दील हो जाती है और प्रशांत नील एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. कुछ ऐसी दुनिया जिसे अभी तक सिर्फ बाहुबली के डायरेक्टरप राजामौली ही गढ़ने में कामयाब रहे हैं. पहला हाफ हालांकि सुस्त लग सकता है, लेकिन दूसरा सारी भरपाई कर देता है.

सालार का डायरेक्शन

सालार का डायरेक्शन लाजवाब है. प्रशांत नील ने दिखा दिया है कि वह एक शानदार किस्सागो हैं और एक्शन फिल्मों के मास्टरमाइंड है. उन्होंने दिखा दिया है कि वह रंगों के साथ खेलना जानते हैं और उन्होंने कहानी और किरदारों के साथ जो कमाल किया है वह मजेदार है. फिल्म का अंत जहां छोड़ा है, आपके दिमाग में सवाल उठता रहेगा कि अब क्या और उन्होने इशारा कर दिया है कि सालार का अगला पार्ट शौर्यांग पर्वम है जो और भी धांसू रहने वाला है.

सालार में एक्टिंग

सालार की कहानी दो दोस्तों की है, जो एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. 

सालार की बात करें तो फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है. लेकिन इंटरवल आते आते प्रभास के एक्शन की रफ्तार आते ही फिल्म को एक नया रुख मिलता नजर आ रहा है. जैसा कि फिल्म के निर्देशक बता चुके हैं कि सालार, उग्रम और केजीएफ 2 से प्रेरित है.

वर्डिक्ट:

रेटिंग: 3.5/5 स्टार

डायरेक्टर: प्रशांत नील

कलाकार: प्रभास, श्रुति हासन, जगपती बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रिया रेड्डी

[ad_2]

Source link

x