Rubina Dilaik Share Her Twin Daughters Photos After Twin Daughters 55 Days After Becoming A Mother Valentine Day
[ad_1]

अभिनव और बेटियों के साथ इस अंदाज में रुबीना दिलैक ने बनाया प्यार का दिन ,फोटो- instagram/rubinadilaik
नई दिल्ली:
Rubina Dilaik Daughter Photo: टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी बेटियों का ध्यान रखने में बिजी हैं. रुबीना ने कुछ समय पहले ही जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है. जिसके बाद से वो उनकी केयर में ही लगी रहती हैं. रुबीना हर साल अभिनव के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करती थीं. इस बार उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ये दिन सेलिब्रेट किया है. रुबीना ने अपने वैलेंटाइन सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है.
यह भी पढ़ें
.
रुबीना का स्पेशल वैलेंटाइन डे
रुबीना ने बेटियों के साथ कई फोटोज शेयर की है. एक फोटो में रुबीना ने एक बेटी को उठाया हुआ है और दूसरी अपनी नानी की गोद में है. एक फोटो में रुबीना और अभिनव दोनों बच्चियों को संभालते नजर आ रहे हैं. उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं.रुबीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘इस वैलेंटाइन पर फैमिली टाइम था.’ रुबीना के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- फेस कब दिखाओगे. वहीं एक ने लिखा- ब्यूटीफुल फैमिली. रुबीना के पोस्ट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
खुद भी बेबी डॉल दिखीं रुबीना
लुक की बात करें तो रुबीना ऑफ शोल्डर येलो ड्रेस में नजर आईं. वहीं अभिनव की बात करें तो उन्होंने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी हुई है. धूप की वजह से दोनों ने ही शेड्स लगाए हुए हैं.बता दें रुबीना ने नवंबर में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था. उन्होंने बेटी के जन्म की बात एक महीने बाद बताई थी. उन्होंने अपनी बेटियों का नाम ईधा और जीवा रखा है. रुबीना और अभिनव ने अभी तक फैंस को बेटियों का चेहरा नहीं दिखाया है. फैंस को बेटियों का चेहरा देखने का बेसब्री से इंतजार है. रुबीना और अभिनव जब भी बेटियों के साथ फोटोज डालते हैं तो उनका चेहरा छुपा देते हैं. रुबीना प्रेग्नेंसी के बाद पहले की तरह फिट हो गई हैं. उनका प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ा वजन भी कम हो गया है.
[ad_2]
Source link