RRR Bahubali Movie Cinematographer Senthil Kumar Wife Roohi Died Due To Multiple Organ Failure
[ad_1]
Cinematographer Senthil Wife Death: पॉपुलर सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की पत्नी और योगा इंस्ट्रक्टर रूही उर्फ रूहीनाज़ का गुरुवार को निधन हो गया. रूही का मल्टीपल हेल्थ कॉम्पलीकेशन की वजह से सिकंदराबाद के KIMS अस्पताल में मौत हुई है. एक रिप्रेजेंटेटिव के मुताबिक, रूही का अपनी जिंदगी के अंतिम दिनों में इलाज के दौरान कई ऑर्गन फेलियर के चलते निधन हो गया.
सेंथिल की टीम ने रूही की मौत की पुष्टि की
वहीं सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल सेंथिल की टीम ने एक प्रेस स्टेटमेंट भी शेयक की है. जिसमें लिखा है, “सिनेमैटोग्राफर सेंथिल की पत्नी रूही गरू का (गुरुवार को) दोपहर 2 बजे निधन हो गया. अंतिम संस्कार (शुक्रवार को) सुबह 9 बजे महाप्रस्थानम, जुबली हिल्स में होगा. “वहीं कपल के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक जाहिर किया है. बाहुबली सेट से रूही और सेंथिल के साथ प्रभास और अनुष्का शेट्टी की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब वायरल हो रही हैं.
रूही ने कईं सेलेब्स को किया था ट्रेंड
योग इंस्ट्रक्टर रूही ने अनुष्का, प्रभास और इलियाना डिक्रूज जैसी कई मशहूर हस्तियों को ट्रेंड किया था. वह भरत ठाकुर की हैदराबाद डिवीजन योग क्लासेस की प्रमुख थीं. जून 2009 में शादी के बाद सेंथिल और रूही के बेटे हुए ते. हाल ही में सेंथिल ने रूही की देखभाल के लिए काम से छुट्टी ली थी. प्यार में पड़ने के बाद यह जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई थी. शादी के बाद, रूही हैदराबाद चली गईं और वहां अपना खुद बिजनेस शुरू किया था.
कौन हैं केके सेंथिल कुमार?
सेंथिल अपनी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए फेमस फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की टीम के सदस्य रहे हैं. इस जोड़ी ने कई प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है. इन दोनों के कोलैबोरेशन की फिल्में ज्यादाकर बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. सिनेमैटोग्राफर को उन लोगों से बहुत श्रेय मिलता है जो राजामौली के काम की भव्यता की सराहना करते हैं. उन्होंने ‘आरआरआर’, ‘मगाधीरा’, ‘अरुंधति’, ‘यमदोंगा’, ‘छत्रपति’, ‘ईगा’ और ‘सई’ सहित सफल फिल्में बनाईं. उन्होंने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ में भी साथ काम किया.
[ad_2]
Source link