Rohit Sharma 44th International Century Equals Steve Smith Joins Top 5 List of Active Cricketers | रोहित शर्मा ने शतक लगाकर की स्टीव स्मिथ की बराबरी, इंटरनेशनल रिकॉर्ड की लिस्ट में बड़ा फेरबदल
[ad_1]
रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 103 रन बनाए। यह उनका 10वां टेस्ट शतक था वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनकी 44वीं सेंचुरी थी। इस मामले में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी भी कर ली है। वह एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर चार पर और टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने अपने 51वें टेस्ट मैच में अपना 10वां शतक लगाया। उन्होंने इस पारी में अपने युवा पार्टनर डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल के साथ 229 रनों की पार्टनरशिप की।
रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 221 गेंदों पर 103 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए। इस साल यह रोहित शर्मा का दूसरा टेस्ट और तीसरा इंटरनेशनल शतक है। इससे पहले उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में शतक लगाया था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2023 में उन्होंने इंदोर में वनडे शतक लगाया था। इसके बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनके प्रदर्शन पर सवाल जरूर उठे लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि वह इस साल तीन शतक लगा चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (एक्टिव क्रिकेटर्स)
- विराट कोहली- 75 शतक
- जो रूट- 46 शतक
- डेविड वॉर्नर- 45 शतक
- स्टीव स्मिथ – 44 शतक
- रोहित शर्मा – 44 शतक
Rohit Sharma
रोहित शर्मा के नाम हुए यह भी रिकॉर्ड
इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने 3500 टेस्ट रन भी पूरे किए। साथ ही उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 103वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया। ऐसा करते हुए वह भारत के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 120 बार ऐसा किया था। यानी ऐसा करने के मामले में वह दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय ओपनर बन गए हैं। अगर शतकों की बात करें तो रोहित शर्मा ने टेस्ट में 10, वनडे में 30 और टी20 इंटरनेशनल में चार शतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें:-
[ad_2]
Source link