Rohit and Virat make their return to the T20I side for India After 14 months | IND VS AFG: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 1 साल बाद स्क्वॉड में हुई इन दिग्गजों की एंट्री
[ad_1]
भारत बनाम अफगानिस्तान
IND vs AFG T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून से वेस्टइंडीज और यूएस में किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया अपनी आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज के लिए कुछ बड़े फैसले लिए हैं।
14 महीने बाद भारत के लिए टी20 मैच खेलेंगे ये खिलाड़ी
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। सबसे खास बात ये है कि इस स्क्वॉड में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी 14 महीनों के बाद भारतीय टी20 टीम में लौटे हैं। वहीं, रोहित शर्मा की वापसी बतौर कप्तान हुई है। रोहित और कोहली दोनों नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद भारत की तरफ से सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं।
टी20 फॉर्मेट के किंग हैं रोहित-विराट
1 साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे रोहित-विराट को लेकर ये माना जा रहा था कि टी20 में अब उनकी वापसी मुश्किल है। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भी इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चला था। वहीं, विराट कोहली तो टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अभी तक 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं,उनके नाम टी20I में एक शतक और 37 अर्धशतक हैं। वहीं, रोहित शर्मा भारत के लिए 148 टी20 मैच खेलते हुए 3853 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें
IND vs AFG: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट पर लिया गया ये बड़ा फैसला
ICC ने खारिज की उस्मान ख्वाजा की अपील, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था कुछ ऐसा
[ad_2]
Source link