Right Time Of Second Surya Grahan Of 2023, Will Solar Eclipse Be Visible In India? – जानिए साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की सही टाइमिंग, तारीख और भारत पर इसका क्या पड़ेगा असर

[ad_1]

जानिए साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की सही टाइमिंग, तारीख और भारत पर इसका क्या पड़ेगा असर

Solar eclipse 2023 : सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है.

खास बातें

  • साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा.
  • आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा.
  • मिथुन राशि वालों को रुका धन वापस मिल सकता है.

Surya grahan 2023 : साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूर यानि कल शनिवार को लगने वाला है. पंचांग के अनुसार यह ग्रहण अश्विन पक्ष की अमावस्या तिथि को चित्रा नक्षत्र और कन्या राशि में लग रहा है. ऐसे में इस राशि के लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा. इस तरह के ग्रहण में सूर्य आग के छल्ले जैसा नजर आता है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं सूर्य ग्रहण कब से कब तक रहेगा और भारत पर इसका क्या असर होगा. कल है सर्व पितर अमावस्या, इस मुहूर्त में किया जाएगा श्राद्ध और स्नान दान

सूर्य ग्रहण की टाइमिंग ?

यह भी पढ़ें

साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर की रात 8 बजकर 34 मिनट पर लगेगा जो 15 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा.

भारत में नजर आएगा सूर्य ग्रहण? Will solar eclipse be visible in India?

आपको बता दें कि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. ऐसे में इसका कोई धार्मिक महत्व नहीं होगा और सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

कहां-कहां दिखेगा आखिरी सूर्य ग्रहण | Where will the last solar eclipse be seen?

आपको बता दें कि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण यूनाइटेड स्टेट्स, मेक्सिको, साउथ और सेंट्रल अमेरिका के कई देशों में देखा जा सकता है. 

कया है रिंग ऑफ फायर What is ring of fire

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है. इस बार का ग्रहण वलयाकार होगा. इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को ढक लेता है और सूर्य का केवल मध्य भाग ढका होता है. इस स्थिति में सूर्य रिंग की तरह नजर आता है जिसे रिंग ऑफ फायर (Ring of fire) कहते हैं. 

सूर्य ग्रहण का राशि पर असर | Effect of solar eclipse on zodiac sign

मिथुन राशि वालों को रुका धन वापस मिल सकता है. कुछ अच्छे समाचार मिल सकते हैं. मकर राशि के आय के नए स्त्रोत बनेंगे और लंबे समय से रुके काम शुरू हो सकते हैं. बिजनेस में लाभ होगा, तुला राशि वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा कोई बड़ी डील मिल सकती है. वहीं, संपत्ति से जुड़े मामले में फायदा मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

  

[ad_2]

Source link

x