Rhea Chakraborty rumoured boyfriend Nikhil Kamath Net worth 26000 crore India youngest billionaire
[ad_1]

रिया चक्रवर्ती इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसकी वजह उनकी कोई फिल्म नहीं है बल्कि रूमर्स फैले हुए हैं कि वे किसी को डेट कर रही हैं.

कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के नए बॉयफ्रेंड देश के सबसे यंगेस्ट अरबपति हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?

दरअसल रूमर्स हैं कि रिया चक्रवर्ती निखिल कामथ को डेट कर रही हैं.

दरअसल रिया चक्रवर्ती को हाल ही में मुंबई में मोटरसाइकिल पर राइड करते हुए स्पॉट किया गया था. इस दौरान जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह यह थी कि रिया खुद बाइक नहीं चला रही थी बल्कि वे किसी के साथ पीछे बैठी नजर आई थीं. जिसके बाद रूमर्स फैल गए कि एक्ट्रेस अब किसी को डेट कर रही हैं. इस बीच अफवाहे आ रही हैं कि रिया अरबपति एंटरप्रेन्योर निखिल कामथ संग रिलेशनशिप में हैं.

बता दे कि रिया के नए बॉयफ्रेंड निखिल अपने भाई नितिन कामथ के साथ भारत की सबसे बड़ी स्टॉक-ब्रोकिंग फर्मों में से एक, ज़ेरोधा के को-फाउंडर हैं.

निखिल कामथ का जन्म कर्नाटक के शिमोगा में हुआ था और उन्होंने 10वीं क्लास तक ही पढाई की है. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. निखिल ने एक कॉल सेंटर में भी काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल की पहली सैलरी मात्र 8 हजार रुपये थी.

निखिल एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी और एक रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट कंपनी और एक प्रोप टेक कंपनी के भी को-फाउंडर हैं.

निखिल एक फेमस यूट्यूबर भी हैं और डब्ल्यूटीएफ इज विद निखिल कामथ नाम के प्लेटफॉर्म पर एक चैनल चलाते हैं, जहां वह इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट और पॉपुलर कैफे के को-फाउंडर सहित अन्य हस्तियों के साथ बातचीत करते हैं.

37 साल की निखिल को अक्सर भारत के सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड अरबपति के रूप में जाना जाता है. फोर्ब्स के अनुसार इंडस्ट्रियलिस्ट की कुल नेटवर्थ $3.1 बिलियन (26000 करोड़ रुपये) है.निखिल ने ये नेटवर्थ बड़े पैमाने पर अपने बेहद सफल ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ज़ेरोधा के दम पर बनाई है.

निखिल कामथ का नाम इस साल की शुरुआत में रिया चक्रवर्ती से जुड़ा था जब उन्हें डिनर डेट पर देखा गया था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप में होने के रूमर्स पर रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन उनकी नजरों ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि इनके बीच कुछ तो है.

हाल तक ऐसी खबरें थीं कि निखिल एक और बॉलीवुड स्टार के साथ डेटिंग कर रहे हैं. 2022 में, निखिल का नाम मिस वर्ल्ड से अभिनेत्री बनी मानुषी छिल्लर से जुड़ा था. यहां तक कि दोनों को एक मंदिर में भी साथ देखा गया. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद से मानुषी ने केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया को डेट करना शुरू कर दिया है.

फिलहाल रिया और निखिल कामथ के रिलेशनशिप में होने के खूब रूमर्स फैले हुए हैं.
Published at : 20 Aug 2024 01:13 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
[ad_2]
Source link