Refraining From Marriage Promise After Parental Disagreement Is Not A Crime Of Rape: Bombay High Court – माता-पिता की असहमति के बाद शादी के वादे से मुकरना बलात्कार का अपराध नहीं : बंबई हाईकोर्ट
[ad_1]

कोर्ट ने कहा कि आरोप इस बात का संकेत नहीं देते कि शादी करने का वादा झूठा था. (प्रतीकात्मक)
Table of Contents
खास बातें
- परिवार की सहमति न होने से शादी के वादे से मुकरना रेप का अपराध नहीं : HC
- HC ने एक व्यक्ति को उसके खिलाफ दर्ज मामले में बरी करते हुए टिप्पणी की
- कोर्ट ने कहा कि उसने शारीरिक संबंध बनाने के लिए शादी का झांसा नहीं दिया
मुंबई :
बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) की नागपुर पीठ ने कहा है कि यदि कोई पुरुष अपने परिवार के सहमत नहीं होने के कारण किसी महिला से शादी करने के अपने वादे से मुकर जाता है तो इसमें बलात्कार का अपराध नहीं बनता है. उच्च न्यायालय ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके खिलाफ दर्ज मामले में बरी करते हुए यह टिप्पणी की. इस व्यक्ति के खिलाफ शादी के बहाने एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया गया था.
यह भी पढ़ें
न्यायमूर्ति एम डब्ल्यू चंदवानी की एकल पीठ ने 30 जनवरी को दिए एक आदेश में कहा कि एक व्यक्ति ने केवल शादी के अपने वादे को तोड़ा है और महिला को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए शादी का झांसा नहीं दिया था. अदालत ने कहा, ‘‘वादा तोड़ने और झूठा वादा पूरा न करने के बीच अंतर है.”
महिला ने नागपुर में दर्ज कराई थी एफआईआर
वर्ष 2019 में 33 वर्षीय महिला ने नागपुर पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई प्राथमिकी में दावा किया था कि वह 2016 से उस व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी और उसने शादी का वादा करने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. जब महिला को पता चला कि उस व्यक्ति की किसी और से सगाई हो गई है तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
परिवार ने रिश्ते को स्वीकारने से किया था मना
मामले में आरोपमुक्त करने के अनुरोध संबंधी याचिका में व्यक्ति ने कहा कि उसका महिला से शादी करने का पूरा इरादा था, लेकिन उसने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और उससे कहा कि वह किसी और से शादी करेगी. याचिका में कहा गया कि इस व्यक्ति के परिवार वालों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार करने से मना कर दिया था, जिसके बाद वह दूसरी महिला से सगाई करने को तैयार हो गया. इसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने 2021 में किसी अन्य पुरुष से शादी कर ली थी.
अदालत ने इस मामले में क्या कहा?
अदालत ने कहा कि महिला एक परिपक्व वयस्क हैं और कहा कि उसके द्वारा लगाए गए आरोप इस बात का संकेत नहीं देते कि उस व्यक्ति का उससे शादी करने का वादा झूठा था.
अदालत ने कहा कि यह साबित करने के लिए कोई तथ्य नहीं है कि रिश्ते की शुरुआत के बाद से, इस व्यक्ति का महिला से शादी करने का कोई इरादा नहीं था और उसने केवल शारीरिक संबंध बनाने के लिए झूठा वादा किया था.
इसने कहा, ‘‘केवल इसलिए वह शादी करने के अपने वादे से मुकर गया कि उसके माता-पिता उनकी शादी से सहमत नहीं थे, यह नहीं कहा जा सकता कि याचिकाकर्ता ने बलात्कार का अपराध किया है.”
ये भी पढ़ें :
* एक मास्टर बेडरूम जितनी जगह पर बना 2BHK फ्लैट, कीमत उड़ा देगी होश, यूजर्स बोले- मज़ाक चल रहा है क्या…
* मुंबई के बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक जिशान सिद्दीक़ी छोड़ सकते हैं कांग्रेस: सूत्र
* WATCH: ‘मेरा दिल खुशी से भर जाता है…’ फैन की इस अदा ने सचिन को किया कार रोकने और बात करने पर मजबूर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
[ad_2]
Source link