recruitment for 55 posts of Indian army ncc entry scheme 56th – News18 हिंदी
[ad_1]
कालू राम जाट/ दौसा: सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि भारतीय सेना में एनसीसी एंट्री स्कीम 56th (NCC SPECIAL ENTRY SCHEME 56th COURSE- OCT 2024) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके थे, वे अब 8 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का अनमैरिड होना जरूरी है. उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री परीक्षा पास होना चाहिए, साथ ही NCC ‘C’ सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकरअब 8 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही NCC ‘C’ सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. साथ ही इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का अनमैरिड होना जरूरी है. भारतीय सेवा की इस ऑफिसर भर्ती में एससी/एसटी, ओबीसी, सामान्य, महिला वर्ग को फीस में छूट दी गई है. फीस निशुल्क रहेगी.
आयु सीमा
आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. किसी भी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1999 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान में निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने लेवल -10 के अनुसार 5600 हजार रुपए से लेकर 1लाख 77 हजार 500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें निर्धारित पते पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा.
ऐसे करें आवेदन
भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवा ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं। और वहां पर अपना फार्म 8 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं.
.
Tags: Job and career, Local18, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 12:21 IST
[ad_2]
Source link