Recruiting For Terrorist Organisations Will Be Treated As Act Of Terror: Jammu Kashmir DGP – आतंकी संगठनों के लिए भर्ती को आतंकी कृत्य माना जाएगा : जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक

[ad_1]

आतंकी संगठनों के लिए भर्ती को आतंकी कृत्य माना जाएगा : जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक

स्‍वान ने कहा कि पूरा समुदाय मिलकर प्रयास करे तो जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. (फाइल)

खास बातें

  • आतंकी संगठनों के लिए भर्ती को आतंकी कृत्य के रूप में देखा जाएगा : स्‍वैन
  • आतंकवाद के लिए प्रेरित और भर्ती करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
  • सुरक्षा एजेंसियां आतंकी समूहों में भर्ती को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन (RR Swain) ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organisations) के लिए युवाओं की भर्ती को भी आतंकी कृत्य के रूप में देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां आतंकी समूहों में भर्ती में शामिल लोगों के साथ-साथ मादक पदार्थ तस्करों और डीलर पर कार्रवाई कर रही हैं. स्वैन ने यहां पुलिस मुख्यालय में जन शिकायत निवारण बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ”आतंकी संगठनों में किसी भी प्रकार की भर्ती के मामले को आतंकी कृत्य के तौर पर देखा जाएगा. जो लोग किसी युवा को आतंकवाद में शामिल होने के लिए उकसाते या फिर उसकी मदद करते हैं, वो भी समान रूप से उत्तरदायी होंगे. आंतकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित करने और भर्ती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढ़ें

[ad_2]

Source link

x