Ranveer Singh Confirmed As Shaktimaan Makers Said Mukesh Khanna Does Not Own The Show Read Details – अब रणवीर सिंह ही बनेंगे शक्तिमान, मेकर्स ने किया कंफर्म, बोले
[ad_1]

अब रणवीर सिंह ही बनेंगे शक्तिमान
नई दिल्ली:
टीवी पर शक्तिमान बनकर सभी के दिलों पर राज करने वाले मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को लेकर बीते दिनों एक बड़ा बयान दिया था. रणवीर सिंह को शक्तिमान के रोल के लिए कास्ट किए जाने के अफवाहों के बीच मुकेश खन्ना ने रणवीर को इस रोल के लिए अनफिट बताया था. लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने मुकेश खन्ना को जवाब दिया है. मुकेश ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट का जिक्र करते हुए आपत्ति जताई थी कि वह शक्तिमान के रोल के लिए फिट नहीं हैं, लेकिन मेकर्स ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही मेकर्स ने ये तय कर दिया है कि रणवीर सिंह ही शक्तिमान का किरदार निभाएंगे.
यह भी पढ़ें
मेकर्स का मुकेश खन्ना को जवाब
सूत्रों के अनुसार शक्तिमान फिल्म के मेकर्स ने साफ तौर पर कह दिया है कि, “हम मुकेश खन्ना की चिंताओं से हतप्रभ और प्रसन्न हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें सचमुच इस बात की परवाह है कि शक्तिमान कहां जाता है. लेकिन दुख की बात है कि उन्होंने केवल शक्तिमान का रोल प्ले किया, वह शक्तिमान के ओनर नहीं है. साथ ही मेकर्स ने कहा कि हमें वास्तव में उनकी चिंताओं से कोई सरोकार नहीं है. जहां तक रणवीर के न्यूड फोटो सेशन की बात है तो इससे कोई दिक्कत क्यों होनी चाहिए? रणवीर भगवान नहीं बल्कि सुपरहीरो का किरदार निभा रहे हैं. अगर सुपरहीरो चाहें तो अपने कपड़े उतार सकते हैं”.
मुकेश खन्ना ने जताई थी आपत्ति
बता दें कि अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मुकेश खन्ना ने कहा था कि रणवीर की स्टार पावर के बावजूद, वह कभी भी शक्तिमान का सार नहीं अपना सके. मुकेश ने यहां तक कह दिया कि वह शक्तिमान जैसे रोल के लिए अनफिट हैं. मुकेश ने शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले सही अभिनेता को खोजने के लिए सावधानी से कास्टिंग करने की सलाह दी.
[ad_2]
Source link