Ram Temple Complex In Ayodhya Will Be Decorated With Flowers From Bhopal, Two Consignments Of 10 Thousand Flowers Have Arrived – अयोध्या में राम मंदिर परिसर को भोपाल के फूलों से सजाया जाएगा, पहुंच चुकी है 10 हजार फूलों की दो खेप
[ad_1]

भगवान राम की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (अभिषेक) का समारोह 22 जनवरी को होगा और अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है.
खास बातें
- भगवान राम की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का समारोह 22 जनवरी को होगा
- अयोध्या में राम मंदिर परिसर को भोपाल के फूलों से सजाया जाएगा
- पहुंच चुकी है 10 हजार फूलों की दो खेप
भोपाल:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक नर्सरी के बोगनविलिया फूलों का इस्तेमाल अयोध्या के राम मंदिर परिसर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सजावट के लिए किया जाएगा. भोपाल स्थित ‘निसर्ग’ नर्सरी के मालिक रामकुमार राठौड़ ने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फूलों की आपूर्ति का ठेका मिला है और वे 10 हजार फूलों की दो खेप पहले ही भेज चुके हैं. भगवान राम की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (अभिषेक) का समारोह 22 जनवरी को होगा और अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है.
राठौड़ ने कहा, “हमें अयोध्या के राम जन्मभूमि से पांच से छह प्रकार के फूलों की आपूर्ति करने का ठेका मिला है, जिनमें सफेद, नारंगी, लाल और पीले सहित विभिन्न रंग के बोगनविलिया फूल शामिल हैं.” इन प्रजातियों के फूल हर मौसम में खिलते हैं.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link