– Rajasthandausa buy ceramic cup to hookah from mehandipur balaji the price is also very low – News18 हिंदी
[ad_1]
कालूराम जाट/ दौसा. राजस्थान के दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में चीनी मिट्टी के बर्तनों का मार्केट लगा हुआ है. जहां पर तरह-तरह के मिट्टी के बर्तन और साजों सज्जा के सामान उपलब्ध हैं. यहां कप से लेकर कई आईटम उपलब्ध है. राजस्थान में मेहमान का स्वागत करने के लिए अलग-अलग अंदाज है. किसी के घर पर मेहमान आए तो सबसे पहले चाय या कॉफी पेश की जाती है. यह प्रथा सदियों से चली आ रही है. इसके लिए अच्छे कप हर कोई अपने घर में रखना चाहता है तो आज मिट्टी से बने हुए इन्हीं कप और गिलास के बारे में बताने जा रहें है. जो कम दामों में आसानी से उपलब्ध है.
दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में चीनी मिट्टी के बर्तनों का मार्केट लगा हुआ है. जहां पर तरह-तरह की सामग्री उपलब्ध है. लेकिन आपको कपकी वैरायटी और मिट्टी से बनी ग्लास, मिट्टी की बनी प्लेट की वैरायटी के बारे में बताएंगे. यहां पर छोटे कप से लेकर बड़े कप तक के मिट्टी से बने सभी तरह के आईटम उपलब्ध है. यहां पर मिट्टी के कप, बड़े कप और कॉफी के लिए मग साईज के कप उपलब्ध है. यहां पर हस्तनिर्मित सिरेमिक कप, जापानी कप, पुष्प कप साथ नाना प्रकार की वैरायटी है.
कम रेट में मिलता है शानदार सामान
दुकान मालिक रामप्रताप ने बताया कि यहां पर कप की शुरुआत 40 रुपए से होती है. वहीं, सबसे बड़े कप यानि मग की कीमत 100 रुपे तक उपलब्ध है. वहीं, बाजार में मिलने वाले कपों से काफी सस्ता है. यहां पर कपों पर विभिन्न प्रकार के रंग और विभिन्न प्रकार की चित्रकारी की गई है. कपों पर की गई चित्रकारी लोगों को अपनी और आकर्षित करतीहै. कप और गिलास की सारी सामग्री चिन्नी मिट्टी से बनती है. वहीं, यहां पर कई प्रकार की कप की वैरायटी उपलब्ध है.
यह बाजार दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में है यहां पर लोगों को मिट्टी से बने हुए सभी तरह के बर्तन आसानी से मिल जाते हैं. यहां पर मिट्टी के बर्तनों में सबसे ज्यादा आसपास के लोगों को मिट्टी से बना हुआ तंबाकू पीने का हुक्का भी मिलता है. उसी के साथ नाश्ता की प्लेटें मिट्टी के कप गिलास कटोरी से बने हुए सभी तरह के आइटम यहां पर इन लोगों को द्वारा बेचे जाते हैं.
.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 13:02 IST
[ad_2]
Source link