Rahu move zodiac signs will remain wealthy till 2025 there will be a lot of financial gain along with respect. – News18 हिंदी
[ad_1]
दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. राहु की चाल के परिवर्तन से कुछ राशियों के जातकों को होगा खूब लाभ. साथ ही मिलेगा मान सम्मान एवं होगी धन की प्राप्ति. ज्योतिषाचार्य पंकज पाठक के अनुसार दैत्यों के सेनापति राहु जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का कारण बनते हैं. राहु एक ऐसा ग्रह माना जाता है जो विपरीत दिशा से एक्टिवेट होकर व्यक्ति को लाभ ही लाभ देता है.
ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर 2023 को गुरु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश गए थे. इस समय गुरु चांडाल दोष भी समाप्त हो गया था. फिर राहु का शुभ योग व्यक्ति को धीरे-धीरे मिलने शुरू हो गए थे. उस समय राहु का अंश बल जीरो डिग्री था. इस कारण से वे ज्यादा फल नही दे पा रहें थे. पर अब वर्तमान में राहु ने 27 डिग्री की सीमा रेखा पार कर ली है. जिसके कारण अब राहु को बल प्रदान मिलता है. अब राहु के शुभ परिणाम हर राशि के जातकों को लाभ देने वाला है. जानिए राहु किस राशियों को फायदा देने वाले हैं.
इन राशियों को होगा खूब लाभ
1. मिथुन राशि:– इस समय मिथुन राशि में राहु दशम भाव में है. यह गोचर काफी शुभ माना जा रहा है. मिथुन राशि के व्यक्ति को अपार धन संपदा की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही राहु की कृपा से इन्हें हर क्षेत्र में सफलता हासिल होने के योग बन रहे है. इन्हें बिजनेस में अपार सफलता के साथ खूब मुनाफा होने बाला है. इसके साथ ही साझेदारी में किए जा रहे बिजनेस में अपार सफलता के साथ धन लाभ होगा. इनके डूबे हुए पैसे अब मिल सकते हैं ऐसे योग बन रहे है. ये व्यक्ति नए काम करने की शुरुआत कर सकते हैं एवं इन्हें लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे है. इसके साथ ही विवाह के इच्छुक व्यक्ति की शादी के भी प्रस्ताव आ सकते हैं. इनकी राशि में गुरु की दृष्टि सप्तम भाव में पड़ रही है. इनका परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. साथ ही इनके जीवन में सकारात्मकता आएगी. काम के प्रति लगाव बढ़ेगा. ये व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता पाएंगे.
2. तुला राशि:– इस राशि के जातकों की राशि में राहु सप्तम भाव में विराजमान है. इससे इनके वैवाहिक जीवन काफी अच्छा गुजरने वाला है. इनके रुके हुए सभी काम एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे. साथ ही इनके पार्टनरशिप में किए गए सभी कार्यों में अब सफलता मिलेगी. इस राशि के व्यक्ति का डूबा या फंसा हुआ पैसा भी मिलेगा. इनके आय के साधन बढ़ेंगे. साथ ही इन्हें व्यापार में खूब लाभ मिलने के योग बन रहे है. इस समय इनको भाग्य का पूरा साथ मिलने के साथ आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है. इनका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. साथ ही नौकरीपेशा लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है. दोस्तों एवं करीबियों का साथ मिलेगा. इसके साथ ही इनको पदोन्नति के साथ उच्च अधिकारियों का साथ भी मिलेगा.
3. कुंभ राशि:– इस राशि के जातको की राशि में राहु शुभ फल देने वाले हैं. इसके साथ ही इस राशि के जातकों को 18 मई 2025 तक राहु इनके जीवन में खुशियां ही खुशियां देने वाला है. इसके कारण इनका परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. इन लोगों के जीवन में लंबे समय से चली आ रही सभी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त होगी. साथ ही इनके जीवन में स्थिरता आएगी. अगर बात इनके बिजनेस की करें, तो लंबे समय से चले आ रहे घाटे से अब इन्हें छुटकारा मिल जायगा. इसके साथ ही ये लोग खूब मुनाफा कमाएंगे. साथ ही नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलने के योग भी बन रहे है.
.
Tags: Astrology, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 11:38 IST
[ad_2]
Source link