Purnia Weather Update: बस 48 घंटे का इंतजार, फिर होगी झमाझम बारिश, जानें अगले 5 दिनों का हाल
[ad_1]
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. जुलाई में हर साल झमाझम बारिश होती थी, लेकिन इसबार झुलसाती गर्मी बरस रही है. तापमान 39-40 के बीच रह रहा है. मॉनसून रूठा हुआ दिख रहा है. इससे किसान और आम आदमी दोनों परेशान हैं. लेकिन अच्छी खबर ये है कि अगले 48 घंटे बाद राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश की संभावना बनती दिख रही है. पूर्णिया में 29 जुलाई को मौसम हल्का शुष्क रहा, कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बूंदाबांदी हुई. इससे तापमान में कुछ कमी आई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी राकेश कुमार कहते हैं कि पिछले 48 घंटे से देखा जा रहा है कि वायु का दबाव घटा हुआ है, जिस कारण बादल घटे हुए थे. पूर्वा हवा के कारण आंशिक रूप से बादल बन रहे हैं और फिर छंट जाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटे में 2 से 3 मिलीमीटर की बारिश हुई है. आने वाले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी जो मॉनसून की रेखा है वह गया, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी से होकर ओडिशा से गुजर रहा है. जिस कारण उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटे में पूर्णिया की तरफ रुख मोड़ेगा. जिससे सीमांचल और पूर्णिया सहित अररिया, किशनगंज दक्षिण बिहार भागलपुर क्षेत्र में 30 तारीख को बारिश की संभावना बनी हुई है. फिर 31 और 1 तारीख को भी कुछ जगहों पर हल्की सी बारिश और कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है.
राकेश कुमार ने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे में मध्यम और हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्णिया में अगले 5 दिन मौसम का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
.
Tags: Local18, Purnia news, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 07:46 IST
[ad_2]
Source link