Priya from ranchi is deaf and dumb but 

[ad_1]

शिखा श्रेया/रांची: झारखंड की राजधानी रांची की प्रिया बेकरी में आज अच्छा खासा नाम कमा रही है. एक बार उनके हाथों के बने केक आपने टेस्ट कर लिया तो फिर आप इनके पेटेंट कस्टमर बन जाएंगे. दोबारा कहीं जाने का मन ही नहीं करेगा. यही हाल अन्य लोगों का भी है. यहां तक आना प्रिया के लिए इतना आसान नहीं था. डिसेबिलिटी उनके रास्ते का एक बहुत बड़ा कांटा थी.

प्रिया के पति अभिषेक ने लोकल 18 से कहा कि प्रिया ने मुंबई से बेकरी का कोर्स किया है. मैं अकाउंटेंट के रूप में बैंक में नौकरी करता था. अभी हाल में ही छोड़ दिया हूं. प्रिया डिसएबल है. वह सुन और बोल नहीं पाती है. ऐसे में इतना अच्छा केक और मेहनत करने के बावजूद वह कस्टमर से ठीक से डील नहीं कर पाती है.

नौकरी छोड़ कर दिया पत्नी का साथ
अभिषेक बताते हैं कि मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी. प्रिया का साथ देने की सोची है.मैं कस्टमर से बहुत अच्छे से डील कर पाता हूं. उन्हें समझा पाता हूं जो वह नहीं कर पाती. इसीलिए आज प्रिया केक बनाती है. मैं मार्केटिंग करने का काम करता हूं. फिर किसी को डिलीवरी करनी हो तो वह मेरी जिम्मेदारी होती है. हमारी केक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको एकदम ताजा फ्रेश व क्वालिटी वाला केक मिलेगा. जब तक हमें ऑर्डर नहीं आता तब तक हम केक बनाते ही नहीं है. हमेशा लाइव केक ही बनाते हैं. खासकर कर हम चीज केक में एक्सपर्ट है. इसके अलावा ब्राउन कुकीज के भी कई सारे वैरायटी है.

लोगों ने मारे ताने
अभिषेक बताते हैं कि सबसे बड़ी बात यह थी कि कुछ रिश्तेदार ऐसे है. जो खुद डिसेबिलिटी का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में वह खुद प्रिया का मजाक उड़ाते थे. यह देखना बड़ा आश्चर्यचकित होता था कि जो खुद इसका शिकार है. वह किसी और के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं. हम इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि, हमने कुछ गलत नहीं किया है. .जब आप आगे बढ़ते हैं तो कुछ लोग ऐसे होते हैं. जो आपके पीछे खींचने की कोशिश करते हैं.

महीने की लाख रुपए की कमाई
अभिषेक आगे बताते हैं कि मैं लोगों से डील करता हूं. पहले तो थोड़ा बुरा लगता था. लेकिन अब समझ में आ गया है. आप लोगों की मेंटालिटी को नहीं बदल सकते. किसी को जवाब देने से अच्छा है. आप अपने हुनर को तरासे. वहीं, काम हमने भी किया आज आईएएस से लेकर मंत्री तक हमारे क्लाइंट है. वह हमसे आर्डर लेते हैं. एक केक की कीमत 3 से 4000 रुपये तक होती है. वही, एक पीस चीज केक की कीमत 120 रुपये तक होती है. आज महीने की लाख रुपए तक कमाई हो जाती है.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

[ad_2]

Source link

x