Pre-monsoon rain has started in Bihar from today, alert has been issued in these districts – News18 हिंदी
[ad_1]
सच्चिदानंद, पटना. मार्च का पहला दिन यानी इस साल ग्रीष्मकालीन ऋतु का पहला दिन शुष्क रहा. लेकिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिन का तापमान 30°C के पार हो गया. इसके बाद आज यानी 02 मार्च से प्री मानसून बारिश की शुरुआत होने जा रही है. आज बिहार के 18 जिलों में बारिश होने का आसार है. वहीं 05 जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि यह 2024 की प्री मानसून की पहली बारिश है. इसके बावजूद भी तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में मेघगर्जन के सात वज्रपात हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहा ठंड का आखिरी महीना
फरवरी महीने में प्रदेश का सर्वाधिक औसत अधिकतम तापमान 27.9°C मधुबनी मे दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम औसत न्यूनतम तापमान 9.5°C मोतीहारी मे दर्ज किया गया. फरवरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.0°C वैशाली में 20 फरवरी को दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.8 °C गया में 02 फरवरी को दर्ज किया. फरवरी महीने में प्रदेश में 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा 58.6 मीमी रफीगंज (औरंगाबाद) में दिनांक 14 फरवरी को दर्ज किया गया.
सीवान से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, पाटलिपुत्र सुपरफास्ट फिर से शुरू
वहीं 01 दिन शीत लहर एवं 01 दिन भीषण शीत लहर दर्ज किया गया. फरवरी में पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.1°C 20 फरवरी को दर्ज किया गया वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1°C 09 फरवरी को दर्ज किया गया.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Rain alert
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 06:13 IST
[ad_2]
Source link