Positive Story: पति की मौत के बाद थामा स्टेयरिंग, खतरनाक सड़कों पर चलाती है ट्रक, ये महिला है हेवी ड्राइवर’

[ad_1]

धर्मशाला. कहते हैं शौक बड़ी चीज है, लेकिन हर काम शौक के लिए नहीं किया जाता, कुछ काम घर के हालात और मजबूरियां भी करने को मजबूर कर देती हैं. पति का साया सिर से उठा तो महिला ने कार का स्टेयरिंग छोड़कर आजीविका के लिए ट्रक का स्टेयरिंग संभाल लिया. हम जिक्र कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अर्की की रहने वाली नीलकमल ठाकुर का.

नीलकमल ठाकुर करीब 8 साल से खुद दो ट्रक चला रही हैं. पति का साया सिर से उठ जाए तो महिला के कंधों पर ही परिवार का जिम्मा आ जाता है. पति की मौत के बाद नीलकमल ठाकुर ने ड्राइवर रखकर ट्रकों का संचालन शुरू किया था, लेकिन सही ढंग से काम नहीं हो पा रहा था, जहां ट्रक भेजे जाते थे, समय पर नहीं पहुंचते थे, ऐसे में पति के रहते कार चलाने वाली नीलकमल ने कार छोड़कर ट्रक पर हाथ आजमाया. अब नीलकमल ट्रक लोड करके चंडीगढ़, ऊना, रोहतांग, मनाली, किन्नौर, सिरमौर तक का सफर कर लेती हैं.

पहले कार चलाती थी नीलकमल

नीलकमल ने बताया कि शौक तो नहीं था, लेकिन हालात ने ट्रक चलाने को मजबूर कर दिया. पति की मौत के बाद आय का कोई साधन नहीं था. ड्राइवर भी रखे लेकिन सही ढंग से काम नहीं हो पा रहा था. मैं पहले कार चलाती थी, फिर सोचा क्यों न ट्रक चलाया जाए, तब से लेकर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.धर्मशाला में एचआरटीसी के रिजनल मैनेजर साहिल कपूर ने बताया कि मुझे पता चला था कि महिला लोडेड ट्रक लेकर एचआरटीसी वर्कशॉप आई है. दोनों ही ट्रक खुद ही चलाती हैं और ट्रकों की मरम्मत पर भी अच्छा ध्यान रखती हैं। इन्हें देखकर अच्छा लगा कि महिलाएं भी पुरुषों के समान कार्य तो करती ही हैं. सामान से भरा हुआ ट्रक भी आसानी से हेंडल कर सकती हैं.

हादसे में हो गई थी पति की मौत

करीब 12 साल पहले एक सड़क हादसे में महिला के पति की मौत हो गई थी. पिपलुघाट की रहने वाली 42 वर्षीय नीलकमल हिमाचल प्रदेश की पहली महिला  ट्रक चालक है. फिलहाल, उनके परिवार में उनका एक बेटा है.

Tags: Himachal pradesh, Positive Story, Solan news, Truck driver

[ad_2]

Source link

x