PM Narendra Modi France Visit Communication With Indian People Top Quotes – भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी
[ad_1]

पीएम मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर हैं.
पेरिस:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्रांस के दो दिन के दौरे पर हैं. पीएम मोदी यहां के नेशनल डे बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि होंगे. इसका आयोजन 14 जुलाई को होगा. अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें
पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें:-
- मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे आपसे मिलने का अवसर मिला. आज रात यहां आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.
- कुछ तो 10-12 घंटे से भी ज्यादा का सफर करके यहां आए हैं. हमें प्यार का और क्या सबूत चाहिए?
- हम भारतीय जहां भी जाते हैं, मिनी इंडिया का निर्माण करते हैं.
- आपके द्वारा भारत-फ्रांस साझेदारी को मजबूत किया जा रहा है.
- क्लाइमेट चेंज से लड़ना, ग्लोबल सप्लाई चेंज को बैलेंस करना, आतंकवाद से लड़ना… इनमें भारत का अनुभव दुनिया के लिए उपयोगी है.
- फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे को शायद फ्रांस के मुकाबले पूरे भारत में अधिक लोग जानते हैं.
- भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है.
- आप भारत में निवेश करिए. इसके विकास का भागीदार बनिए.
- नमस्ते फ्रांस फेस्टिवल होता है तो भारत में लोग बोन्सू इंडिया का आनंद उठाते हैं.
- भारत कहता है कि हम एक साथ चलें, एकसाथ बोलें, हमारे मन एक साथ हों.
[ad_2]
Source link