PM Modi Released Sankalp Patra For The Upcoming Lok Sabha Elections Manifesto, 10 Big Promises Made By BJP – अगले 5 साल मुफ्त राशन योजना, मुद्रालोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का वादा, BJP के घोषणा पत्र के 10 बड़े वादे
[ad_1]

जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए 30 मार्च को चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया था.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने आज अपना चुनाव ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नई दिल्ली में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र ( संकल्प पत्र – लोकसभा 2024 ) जारी किया गया.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
-
इस संकल्प पत्र का शीर्षक ‘मोदी की गारंटी’ है और यह गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संकल्प पत्र भी सौंपे.
-
वन नेशन वन इलेक्शन को साकार करने का वादा ‘संकल्प पत्र’ में किया गया है. साथ ही कहा गया है कि भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा.
-
‘संकल्प पत्र’ में वंचित वर्ग को वरीयता देने और 2025 को जनजातीय गौरव घोषित करेंगे की बात भी कही गई है. 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. सर्वाइकल और कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के लिए योजना बनाई जाएगी.
-
मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का वादा किया गया है.
-
BJP ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर पाइप से सस्ते रसोई गैस घर तक पहुंचाई जाएगी और गरीब की थाली पोषणयुक्त और सस्ती बनाएंगे.
-
गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर बनाए जाएंगे, जन औषधि केंद्र का और विस्तार किया जाएगा.
-
बिजली से कमाई के अवसर पैदा करने और करोड़ों परिवारों का बिजली का बिल जीरो करने का वादा किया गया है.
-
भाजपा ने 70 वर्ष की आयु से अधिक के सभी वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत लाने का वादा किया है. साथ ही ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने की बात कही है.
-
‘संकल्प पत्र’ में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने और भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने की बात भी कही गई है.
-
सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ाया जाएगा, टूरिज़्म को बढ़ावा दिया जाएगा. होम स्टे के लिए महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाएगी. संकल्प पत्र में 2036 में ओलंपिक का आयोजन करने की बात भी कही गई है.
VIDEO-BJP ने ‘मोदी की गारंटी’ नाम से संकल्पपत्र जारी किया | Lok Sabha Elections 2024
[ad_2]
Source link