PM Modi in Jhabua: झाबुआ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 7500 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

[ad_1]

मिथिलेश कुमार गुप्ता

इंदौर.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झाबुआ से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. प्रदेश भाजपा एक हफ्ते से इसकी तैयारी में जुटी थी. झाबुआ पश्चिम मध्य प्रदेश की आदिवासी राजनीति का प्रमुख केंद्र है. झाबुआ से तीन राज्यों की सीमा भी जुड़ी हुई है जिसके कारण प्रधानमंत्री के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर के झाबुआ में भी उत्साह का माहौल है. झाबुआ में सबसे अधिक लोगों में इस बात का उत्साह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर शिलान्यास करने के बाद झाबुआ रहे हैं.

पश्चिम मध्य प्रदेश की आदिवासी राजनीति का सबसे बड़ा केंद्र झाबुआ को माना जाता है. झाबुआ की सीमा गुजरात और राजस्थान से जुड़ी हुई है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ से करने जा रहे हैं. लोकसभा के लिहाज से देखें तो पश्चिम मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय की तीन आरक्षित सीट हैं. वहीं गुजरात में दो और राजस्थान में दो सीट आती हैं. झाबुआ मध्य प्रदेश के धार और रतलाम के अलावा गुजरात के दाहोद, माही सागर और पंचमहाल जिले से सटा हुआ है. वहीं राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले से इसकी सीमा लगी हुई है. भाजपा प्रदेश और जिला संगठन ने झाबुआ में आयोजित जनजाति सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत आदिवासी संस्कृति के तहत करने की पूरी तैयारी कर ली है.

जानें प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:50 पर दिल्ली से इंदौर के लिए होंगे रवाना

11:25 पर पहुंचेंगे इंदौर एयरपोर्ट, यहां से विशेष हेलीकाप्टर से 12:10 पर पहुंचेंगे झाबुआ

12:25 पर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकपर्ण करने के बाद लगभग 1 घंटे जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे

गोपालपुर कार्यक्रम स्थल पर करीब दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक लगभग 1 घंटे आदिवासी समाज को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ में 2 घंटे बिताएंगे

झाबुआ में 75000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे

ये भी पढ़ें: PHOTOS: बैंक मैनेजर की छोड़ी नौकरी, 4 साल के बच्चे की स्मार्ट मम्मी ने बनाई Next Gen ई-बाइक, एक से बढ़कर एक खासियत

पारंपरिक तरीके से होगी पीएम मोदी का स्वागत

कार्यक्रम को लेकर झाबुआ के जनजाति समाज में भी अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. झाबुआ में जनजाति समाज के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया जाएगा. ढोल और मांदक लेकर भी इस आयोजन में आदीवासी पहुंच रहे है. साथ ही अलग-अलग इलाकों से आने वाले लोग फाग गाते हुए इस आयोजन तक पहुंचने वाले हैं.

Tags: Indore news, Jhabua news, Mp news, Pm narendra modi

[ad_2]

Source link

x