PHOTOS: एमपी में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, जनजीवन ठप्प

[ad_1]

भोपाल. मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नदी नाले उफान पर हैं. जबलपुर, मंडला, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर और शहडोल में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में कई पुल डूब गए हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 6 फिट ऊपर बह रही है. जबलपुर और दमोह में लोगों के घरों में पानी भर गया. वहीं शहडोल में स्कूल की छत से पानी टपक रहा है. विद्यार्थी छाता लेकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

01

1 1 1 PHOTOS: एमपी में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, जनजीवन ठप्प

मंडला में बीते मंगलवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. यहां नर्मदा नदी खतरे के निशान से 6 फिट ऊपर बह रही है. यहां कई छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं. पुल के ऊपर से पानी बहने की वजह से आवागमन थम गया है. बाढ़ वाले इलाकों में एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.

02

2 1 1 PHOTOS: एमपी में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, जनजीवन ठप्प

दमोह जिले में तेज बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. ऐसे में अब यह पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है. जिससे लोगों के घर में रखे सामान खराब हो रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को आने-जाने समेत अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

03

3 1 2 PHOTOS: एमपी में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, जनजीवन ठप्प

दमोह जिले के गांव मोहड़ गोरखा का तालाब फूट गया है. बताया जा रहा है लगातार भारी बारिश की वजह से जलभराव अधिक होने के कारण तालाब फूट गया है. इसका पानी खेतों में भर रहा है. ग्राम पंचायत में साल 2019 में ही इस तालाब का निर्माण करवाया था.

04

4 1 1 PHOTOS: एमपी में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, जनजीवन ठप्प

निवाड़ी जिले में भी भारी बारिश होने की वजह से लोग परेशान हैं. यहां झांसी-टीकमगढ़ हाईवे पर स्थित जेबरा गांव की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. प्रशासन ने पुलिया नहीं पार करने की अपील की है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं.

05

5 1 1 PHOTOS: एमपी में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, जनजीवन ठप्प

छतरपुर में भी लोग बारिश की वजह से बेहाल हैं. यहां बारना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी पुल के ऊपर से बह रही है. इस वजह से बिजावर, किशनगढ़, अमानगंज और कटनी रोड बंद है. राजमार्ग 43 पर कुपी के पास बने पुल के दोनों तरफ यात्री फंसे हुए हैं. लंबा जाम लगा हुआ है.

06

6 1 1 PHOTOS: एमपी में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, जनजीवन ठप्प

जबलपुर में भी तेज बारिश की वजह से कॉलोनियों में पानी भर गया है. पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर में अब तक कोई 32.5 इंच बारिश दर्ज की गई है. वहीं आगामी दिनों में भी मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान जताया गया है.

07

7 3 PHOTOS: एमपी में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, जनजीवन ठप्प

शहडोल जिले के गोहपारू ब्लॉक में भुरसी हाई स्कूल की छत टपक रही है. ऐसे में टपकती छत के बीच विद्यार्थी छाता लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं. शिक्षक भी छाता लगाकर पढ़ाई करवा रहे हैं. 10 साल से स्कूल की बिल्डिंग में स्टे होने की वजह से नई बिल्डिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है.

08

8 1 PHOTOS: एमपी में भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात, नदी-नाले उफान पर, जनजीवन ठप्प

सतना जिले के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर है. यहां के रामघाट, भरत घाट की दुकानों में पानी भर गया है. लोगों के घरों में भी पानी भर रहा है. ऐसे में प्रशासन नहीं लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील की है.

[ad_2]

Source link

x