PHOTOS : इस नदी का किसी सागर के साथ नहीं होता है संगम, कहीं खारा तो कहीं मीठा होता है इसका पानी

[ad_1]

3351905 HYP 0 FEATURECapture 2023 08 16 07.31.32 PHOTOS : इस नदी का किसी सागर के साथ नहीं होता है संगम, कहीं खारा तो कहीं मीठा होता है इसका पानी
 

 

नदी का नाम ज़ेहन में आते ही सबसे पहले यही ख़्याल आता है कि यह किसी पहाड़ो से निकलती है और समुद्र में जाकर संगम हो जाता है. अक्सर सभी नदियों के साथ ऐसा होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी नदी भी है जो पहाड़ों से तो निकलती है, मगर समंदर में नहीं मिलती है. यह अजमेर के नाग की पहाड़ियों से निकलने वाली लूणी नदी है. अक्सर आपने और हमने सुना है कि नदी पहाड़ो से निकलकर किसी समुंद्र में संगम हो जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताएंगे जो निकलती तो पहाड़ो से है लेकिन किसी भी समुंद्र में इसका संगम नही होता है. इतना ही नही इसकी एक खासियत यह भी है कि आधे जिलों में इसका पानी मीठा और बाड़मेर के बालोतरा के बाद इसका पानी खारा हो जाता है. इस नदी का नाम है लूणी नदी. इस नदी की ख़ासियत यह भी है कि बाड़मेर जिले के बालोतरा के बाद इसका पानी खारा हो जाता है. इसी से राजस्थान के कई ज़िलों में सिंचाई की जाती है. इसलिए स्थानीय लोग इसकी पूजा भी करते हैं. लूनी नदी का उदगम अजमेर ज़िले में 772 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नाग की पहाड़ियों से होता है. यह नदी अजमेर से निकल कर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान नागौर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर ज़िलों से बहती हुई गुजरात के कच्छ ज़िले में प्रवेश करती है और कच्छ के रण में विलुप्त हो जाती है. यह नदी 495 किलोमीटर लंबी बहती है. राजस्थान में इसकी लम्बाई 330 किलोमीटर है. इस नदी की ख़ासियत यह भी है कि यह नदी का पानी बाड़मेर जिले के बालोतरा के बाद खारा हो जाता है.

रेगिस्तान क्षेत्र से गुज़रने पर रेत में मिले नमक के कण पानी में मिल जाते हैं. इस कारण इसका पानी खारा हो जाता है.

[ad_2]

Source link

x