pawan singh khesari lal yadav manoj tiwari Bhojpuri singers more viral than shah rukh khan salman khan akshay kumar
[ad_1]
Bhojpuri Singers Songs Viral: भोजपुरी गानों और फिल्मों का जादू देश और विदेश दोनों जगहों पर चलता है. लोगों में धीरे-धीरे इन गानों के प्रति इस कदर दीवानगी बढ़ने लगी है कि वह इसपर रील्स भी बनाते नजर आते हैं. इनके गानों की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. पवन सिंह, खेसारी लाल और निरहुआ ये तो कुछ ऐसे सिंगर्स और स्टार्स हैं, जिनके गाने तो आते ही वायरल हो जाते हैं.
फैन बेस की बात करें तो बेशक बॉलीवुड स्टार्स का भोजपुरी स्टार्स से ज्यादा है, लेकिन उसके बावजूद भोजपुरी स्टार्स के गानों पर रील बनाने वालों की गिनती उन लोगों से ज्यादा ही दिखती है, जो अक्षय, शाहरुख या सलमान के गानों पर रील्स बनाते हैं.
अरविंद अकेला कल्लू
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अरविंद अकेला कल्लू का है. अरविंद अकेला का गाना ‘लगाई देई चोलिया के हुक राजाजी’ खूब वायरल हुआ है. इसपर लोगों ने जमकर रील्स बनाई है. इस गाने को साल 2004 में रिलीज किया गया था. इस दौरान उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी.
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के गाने ‘नथुनिया’ को रिलीज हुए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन अभी भी यह सुर्खियों में बना हुआ है. इस गाने को अभी भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है.
खेसारी लाल यादव
नमृता मल्ला और खेसारी लाल यादव का गाना ‘दो घूंट’ ने भी खूब तहलका मचाया था. दोनों की हॉट केमिस्ट्री देखने के बाद दर्शक सीटियां बजाने पर मजबूर हो जाते थे. दो घूंट गाने को रिलीज हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन इसे अभी भी खूब प्यार मिल रहा है.
पवन सिंह
पवन सिंह के गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं. पवन सिंह और स्वीटी पर फिल्माए गए गाने ‘पुदीना ए हसीना 2.0’ को रिलीज हुए भी काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी भी इसकी पॉपुलरिटी बनी हुई है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है.
नेहा राज
खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का गाना ‘तेल’ करीब एक साल पहले रिलीज हुआ था. इस गाने में खेसारी और यामिनी की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई है. पवन पांडेय के लिखे इस गाने को खेसारी लाल और नेहा राज ने मिलकर गाया है.
शिल्पी राज
खेसारी लाल को तो हिट मशीन कहा जाता है. उनका कोई भी गाना आते ही वायरल होने लगता है. ऐसे ही एक गाना और था ‘टमाटर लाल’. इस गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने मिलकर गाया था. इसे अभी भी खूब पसंद किया जाता है.
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी भी बेहतरीन गायकी के लिए जाने जाते हैं. ‘पंचायत 3’ में उनकी आवाज में गाया गया गाना ‘हिंद के सितारा’ बहुत मशहूर हुआ है. यह एक सोहर है जिसके लिरिक्स भी काफी अच्छे हैं.
यह भी पढ़ें: रिमी सेन ही नहीं इन सितारों ने भी खुलेआम कबूली थी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की बात
[ad_2]
Source link