Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल से पहले खुला लक्ष्य सेन की जीत का राज, हर दिन मां से मिलता है घर का खाना
[ad_1]
नई दिल्ली. भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच चुके बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन रविवार को सबसे बड़ा मुकाबला खेलने वाले हैं. पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में उनका सामना मौजूदा ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के साथ होना है. लक्ष्य भारत की तरफ से ओलंपिक पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. उनकी सफलता का राज खुल गया है. पेरिस ओलंपिक में उनकी मां इस खिलाड़ी के खाने का ध्यान रख रही हैं.
पेरिस ओलंपिक में युवा लक्ष्य सेन भारत के लिए मेडल हासिल करने से महज 1 कदम की दूरी पर खड़े हैं. सेमीफाइनल में जगह बनाकर पहले ही वह इतिहास रच चुके हैं. फाइनल में पहुंचने के साथ ही लक्ष्य सेन का मेडल पक्का हो जाएगा. वर्ल्ड नंबर 2 डेनमार्क के विक्टर ऐक्सल्सन के खिलाफ मुकाबला मुश्किल माना जा रहा है लेकिन भारतीय स्टार के साथ मां है जो उनको जीत की प्रेरणा दे रहा है.
मां रख रही लक्ष्य के खाने का ध्यान
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक भारतीय स्टार लक्ष्य सेन की मां निर्मला उनके साथ पेरिस में मौजूद हैं. पिता धीरेंद्र कुमार और भाई चिराग पिछले 1 महीने से वहीं रह रहे हैं. एक तरफ जहां बाकी खिलाड़ियों को खाने पीने में दिक्कत आ रही है वहीं लक्ष्य की हर एक चीज का ध्यान उनकी मां रखती हैं.
लक्ष्य को हर दिन चाहे मैच से पहले हो या इसके बाद अपने पसंद का खाना मिल रहा है. भारतीय स्टार ने इंडियन एक्सप्रेस को ओलंपिक की शुरुआत से पहले बताया था कि उन्हें क्या खाना है और क्या नहीं, इस बात पर न्यूट्रिशनिस्ट के साथ मां की नजर रहती है. लक्ष्य सेन की मां सूप तैयार करती हैं, जिसमें मसाला सही मात्रा में होता है, स्टेपल फूड बनाती हैं. इतना ही नहीं एक खास तरीके का सॉस जो लक्ष्य को पसंद है वो भी मां बनाती हैं. जो कुछ भी मां बनाती है वो न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह का ध्यान रखते हुए होता है.
Tags: 2024 paris olympics, Lakshya Sen, Paris olympics
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 12:32 IST
[ad_2]
Source link