Paneer Was Missing From Matar Paneer Sabji In Wedding Guests Got Angry Kicked And Punched People Threw Chairs Viral Video

[ad_1]

मटर पनीर की सब्जी से गायब था पनीर, बारातियों ने किया हंगामा, जमकर चले लात-घूसे, लोगों पर फेंकी कुर्सियां

मटर पनीर की सब्जी से गायब था पनीर, बारातियों ने किया हंगामा

अक्सर शादियों में खाने को लेकर कोई न कोई विवाद हो ही जाता है. कभी बारातियों के लिए खाना कम पड़ जाने पर बवाल होता है तो कभी खाने में देरी हो जाने पर हंगामा मचता है. सोशल मीडिया पर अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी में मटर पनीर की सब्जी में पनीर न होने की वजह से बारातियों ने जमकर बवाल काटा. अब इसी हंगामे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. और खूब देख भी जा रहा है. 

यह भी पढ़ें

हाल ही में एक शादी में सब्जी में पनीर को लेकर बवाल मच गया. खाने में पनीर न होने से बाराती नाराज हो गए और हंगामा कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि लोगों के बीच जमकर मारपीट होने लगी, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे हैं. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक, दूल्हा और दुल्हन के मेहमानों के बीच विवाद दावत के दौरान परोसी गई मटर पनीर की सब्जी में पनीर न होने की वजह से हुआ. किसी ने ये सोचा भी नहीं होगा कि पनीर न होने की वजह से शादी का माहौल दंगे में बदल जाएगा.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग भी मजे लेने से पीछे नहीं रहे. लोगों ने वीडियो पर खूब कमेंट किए. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- तीसरा विश्वयुद्ध पनीर के लिए लड़ा जाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा- कुर्सी तोड़ के पनीर के पैसे वसूल रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- मटर पनीर से पनीर ही गायब है, तो इतना झगड़ा तो बनता है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

 



[ad_2]

Source link

x