Over 60 Hostages Missing After Israeli Airstrikes On Gaza Says Hamas – गाजा पर इजरायली हवाई हमले के बाद 60 से अधिक बंधक लापता: हमास का दावा

[ad_1]

vgm11p1g jabalia refugee camp gaza Over 60 Hostages Missing After Israeli Airstrikes On Gaza Says Hamas - गाजा पर इजरायली हवाई हमले के बाद 60 से अधिक बंधक लापता: हमास का दावा

खास बातें

  • गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर इजरायल के हमले जारी
  • हमास का दावा- 60 लापता इजरायली बंधकों में से 23 शव मलबे के नीचे…
  • अमेरिका बंधकों की तलाश में गाजा पर निगरानी ड्रोन उड़ा रहा

काहिरा:

इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर जंग जारी है. हमास के ठिकानों पर लगातार इजरायली सेना (Israel Army) जमीनी हमले कर रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच फिलिस्तीनी गुट हमास की सशस्त्र शाखा ने बताया कि गाजा पर इजरायली हवाई हमलों के कारण 60 से अधिक बंधक लापता हैं. पिछले महीने के अंत में हमास ने कहा था कि गाजा पर इजरायली हमलों में 50 लोग मारे गए थे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि वह हमास का अंत करने के 

यह भी पढ़ें

इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने हमास के टेलीग्राम अकाउंट पर कहा कि 60 लापता इजरायली बंधकों में से 23 शव मलबे के नीचे फंसे हुए थे. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि गाजा के खिलाफ कब्जे की जारी क्रूर आक्रामकता के कारण हम उन तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे.” हालांकि, इस मामले में रॉयटर्स ने तुरंत बयान की पुष्टि नहीं की. वहीं, इजरायली सेना ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन कई बार कह चुके हैं कि उनके लिए हमास के लड़ाकों द्वारा बंधकों को रिहा कराना पहली प्राथमिकता है. इसके लिए वह मिस्र जैसे देशों के माध्‍यम से हमास के लड़ाकों से बातचीत भी कर रहा है. वहीं, दो अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को बताया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद हमास द्वारा बनाए गए बंधकों की तलाश में गाजा पर निगरानी ड्रोन उड़ा रहा है. 

बता दें कि 7 अक्‍टूबर को हमास ने इजरायल पर 5000 से ज्‍यादा रॉकेटों से हमला किया था. इसके बाद हमास लड़ाके इजरायली सीमा में घुस आए थे. इन्‍होंने आम लोगों पर सरेआम गोलियां चलाईं और 200 से ज्‍यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी में ले गए. इन बंधकों में इजरायल के बाद अमेरिका और अन्‍य देशों के लोग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :-

[ad_2]

Source link

x