Opposition Leaders Shashi Tharoor Asaduddin Owaisi Claim IPhone Hacking Attempt Apple Sources React – विपक्षी नेताओं का दावा IPhone हैकिंग का प्रयास हुआ, Apple के सूत्रों ने दी ये प्रतिक्रिया

[ad_1]

विपक्षी नेताओं का दावा iPhone हैकिंग का प्रयास हुआ, Apple के सूत्रों ने दी ये प्रतिक्रिया

नई दिल्‍ली :

कांग्रेस के शशि थरूर, शिव सेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुवेर्दी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी समेट कई विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने दावा किया है कि उनके फोन हैक किये जा रहे हैं.  इन नेताओं ने दावा किया है कि खुद ऐप्पल कंपनी ( Apple) ने मैसेज भेजकर हैकिंग की कोशिश की जानकारी उनके साथ साझा की है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में भी तीन लोगों को इसी तरह के संदेश मिले हैं. वहीं, सरकारी सूत्रों ने कहा है कि अधिकारी इन संदेशों से अवगत हैं.

यह भी पढ़ें

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को भी  Iphone सिक्योरिटी थ्रेट अलर्ट मिला है. उन्‍होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा के साथ-साथ सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और कांग्रेस के पवन खेड़ा को भी हैकिंग के प्रयासों की चेतावनी दी गई थी. 

वहीं, शिवसेना यूबीटी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने फोन पर आया मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया… 

“एल्गोरिदम की खराबी” के कारण…

Apple के अनुसार, ये सिक्योरिटी थ्रेट अलर्ट तब आने चालू हो जाते हैं, जब उसके सिस्टम को “राज्य-प्रायोजित हमले के अनुरूप गतिविधि” का पता चलता है. एनडीटीवी को बताया कि सूचनाएं संभवतः “एल्गोरिदम की खराबी” के कारण शुरू हुईं और इस त्रुटि के बारे में एक विस्तृत बयान जल्द ही जारी किया जाएगा.

राघव चड्ढा को भी आया Iphone सिक्योरिटी थ्रेट अलर्ट 

विपक्ष के बाकी नेताओं जैसे पवन खेड़ा, प्रियंका चतुर्वेदी और शशि थरूर के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ़ा को भी एप्पल की तरफ से साइबर अटैक का मैसेज आया है. आप सांसद राघव चड्ढा को भी Iphone सिक्योरिटी थ्रेट अलर्ट आया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के OSD को भी आया iphone सिक्योरिटी अलर्ट आने की जानकारी सामने आ रही है. राधव चड्ढा, “यह भाजपा की संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की एक सोची समझी चाल है और यह देश के हर व्यक्ति की प्राइवेसी और सुरक्षा के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा करती है.”

भाजपा का पलटवार 

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐपल की प्रतिक्रिया या सफाई का इंतजार क्यों नहीं किया जा रहा. हंगामा व्यंग्य के तौर पर खत्म होगा. क्या इसे आक्रोश जताने का मौका देखा जा रहा है….



[ad_2]

Source link

x