NSD रचेगा इतिहास! 2000 थिएटर ग्रुप एक समय में एकसाथ जुटेंगे ‘जन भारत रंग’ के मंच पर

[ad_1]

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय- एनएसडी दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल-‘भारंगम’ आयोजित कर ही रहा है, साथ में एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. एक फरवरी से मुंबई में शुरू हुए ‘भारंगम’ का 21 फरवरी को दिल्ली में समापन होने जा रहा है. इस दिन शाम को ठीक 4 बजे पूरे देश के लगभग 2,000 थिएटर ग्रुप एकसाथ एक थीम पर अपना प्रदर्शन करेंगे. एनएसडी ने इस पहल को भारंगम का ‘जन भारत रंग’ नाम दिया है.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि एनएसडी ‘हर घर थिएटर’ के ध्येय पर काम कर रहा है. रंग मंच को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पूरे भारत को एकसाथ एक मंच पर लाने का एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जन भारत रंग उत्सव अपने आप में एक ऐतिहासिक उत्सव होगा. नई दिल्ली के कमानी थिएटर में भारत रंग महोत्सव के समापन समारोह से ठीक पहले जन भारत रंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए देशभर से 2000 अधिक थिएटर ग्रुप से संपर्क किया जा रहा है. इनमें से लगभग 1500 ग्रुप ने अपनी सहमति भी दे दी है.

चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि इस अनूठे का हिस्सा बनने वाले थिएटर ग्रुप को एक पोर्टल पर जोड़ा जाएगा. सभी ग्रुप शाम चार बजे 15-20 मिनट की अपनी प्रस्तुति देंगे. इस नाट्य प्रस्तुति का विषय ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ रखा गया है. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर 29 राज्यों की स्क्रीन तैयार की गई हैं.

एनएसडी के डायरेक्टर चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि जन भारत रंग के माध्यम से लोगों को दुनिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल ‘भारंगम’ का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें शामिल हो रहे सभी थिएटर ग्रुप को एनएसडी ने कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए कलाकारों को अपनी प्रस्तुति तैयार करनी होगी.

त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन कई मायनो में अपनेआप में अनोखा होगा. इसके 2000 नाट्य समूहों की प्रस्तुति तो दुनिया का पहला अपनी तरह का अनूठा आयोजन है ही, इसके साथ में हर जगह से हाथ से निर्मित कपड़े मंगवाए गए हैं. अब तक 500 हस्तनिर्मित कपड़े प्राप्त हो चुके हैं. इन कपड़ों की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश के साथ एक माला बनाई जाएगा.

कैसे करें आवेदन
एनएसडी के रजिस्ट्रार प्रदीप मोहंती ने बताया कि एनएसडी की ऑफिशयल वेबसाइट nsd.gov.in/delhi/ पर ‘जन भारत रंग’ नाम से एक पेज तैयार किया गया है. इस पेज पर क्लिक करने पर इस बारे में संपूर्ण सूचना के साथ रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करके कुछ बेसिक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

समुद्र मंथन से समापन
एनएसडी के डायरेक्टर चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि भारत रंग महोत्सव का समापन समुद्र मंथन नाटक के साथ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह नाटक भी अपनेआप में ऐतिहासिक है. क्योंकि यह पहली बार मंचित किया जा रहा है. भरत मुनि का नाट्यशास्त्र में इसका उल्लेख मिलता है. इस तरह से यह नाटक 2500 साल बाद आयोजित किया जा रहा है. इसे एनएसडी के रंगमंडल ने तैयार किया है और इसमें लगभग 150 कलाकार भाग लेंगे. यह एपी थिएटर की तर्ज पर होगा.

Tags: Literature, Literature and Art

[ad_2]

Source link

x