Not Shabana Azmi Javed Akhtar First Love Was This Actress Wanted To Marry Her Know Untold Love Story
[ad_1]

शबाना आजमी नहीं इनसे था जावेद अख्तर को प्यार
नई दिल्ली :
बॉलीवुड के फेमस राइटर जावेद अख्तर आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. जावेद अख्तर ने अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखी है. साथ ही उन्होंने अपने गानों से भी लोगों को दीवाना बनाया है. पर क्या आप जानते हैं कि कई लव स्टोरी लिख चुके जावेद अख्तर की लव लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल करियर के शुरुआती दिनों में जावेद अख्तर का दिल एक फ्रांसीसी लड़की पर आ गया था, लेकिन ये एक तरफा प्यार कभी भी पूरा नहीं हो पाया. अपने क्रश के बारे में जावेद अख्तर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
यह भी पढ़ें
जावेद अख्तर की जिंदगी का दिलचस्प किस्सा
सायरस सेज के शो में जावेद अख्तर ने अपनी जिंदगी के उस किस्से के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि ये साल 1977 की बात है. जब सेट पर उनकी मुलाकात एक फ्रेंच लड़की से हुई थी. उस लड़की को देखते ही जावेद अख्तर अपना दिल हार बैठे थे. जब ये मुलाकात बात में बदली तो जावेद अख्तर उसके दीवाने हो गए. जावेद अख्तर ने बताया था कि उस लड़की का नाम जोसेन था और वो अपने दोस्तों के साथ इंडिया घूमने आई हुई थी. इंडिया घूमने आई जोसेन सिनेमा के बारे में जानने के लिए फिल्म के सेट पर पहुंच गई थी. सेट पर बात करने के बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी.
14 रुपए खर्च करके गए मिलने
जावेद अख्तर जोसेन के लिए इतना स्पेशल फील करने लगे थे कि उनसे रहा नहीं गया कि वो अपने दिल की बात उन्हें बताने के लिए बांद्रा पहुंच गए थे. जावेद अख्तर ने ताज से 14 रुपए की टैक्सी की और बांद्रा चले गए. जहां उन्होंने जोसेन को अपने दिल की बात बता दी. प्रपोज करने के बाद जावेद ने उनसे कहा कि या तो तुम मुझसे शादी कर लो या अपने देश वापस चले जाओ.
38 साल बाद इस तरह मिले
जावेद अख्तर की बात सुनकर जोसेन चौंक गई थीं और उन्होंने अपने देश वापस जाने का फैसला ले लिया था. फिर अचानक 38 साल बाद जोसेन और जावेद की मुलाकात एक फेस्टिवल में हुई थी. जहां जावेद अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ और जोसेन अपने बच्चों के साथ आईं थीं.
[ad_2]
Source link