Nitish Bhardwajs Wife Reached Court To Get Amount Of Maintenance Allowance For Her Daughters – बेटियों के गुजारा भत्ते की राशि पाने के लिए नीतीश भारद्वाज की पत्नी पहुंचीं अदालत

[ad_1]

बेटियों के गुजारा भत्ते की राशि पाने के लिए नीतीश भारद्वाज की पत्नी पहुंचीं अदालत

नीतीश भारद्वाज ने ‘महाभारत’ धारावाहिक में भगवान कृष्ण की भूमिका निभायी थी.

भोपाल:

अभिनेता नीतीश भारद्वाज की आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज ने मुंबई की एक पारिवारिक अदालत में आवेदन देकर आग्रह किया है कि उनके पति लंबे समय से अपनी बेटियों को प्रतिमाह दस-दस हजार रुपये नहीं दे रहे हैं इसलिए उनकी संपत्ति बेच दी जाए. स्मिता का अपने पति के खिलाफ तलाक का मामला चल रहा है.

यह भी पढ़ें

उनके वकील चिन्मय वैद्य ने मुंबई के बांद्रा में एक पारिवारिक अदालत में ‘दरख्वास्त’ देने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि प्रति बेटी 10,000 रुपये यानी दो बेटियों के लिए प्रतिमाह 20,000 रुपये के अंतरिम आदेश पर दिसंबर 2022 से बहुत बकाया हो गया है जिसे प्राप्त करने की कार्यवाही की गयी है. दिसंबर, 2022 से यह राशि नहीं दी गयी है, इसलिए मुझे अपनी मुवक्किल की ओर से आवेदन दायर करना पड़ा.”

इस बारे में पूछे जाने पर नीतीश भारद्वाज ने व्हाट्सअप पर जवाब में कहा, “मुझे अपने वकील से पता करना होगा कि क्या उसने (मेरी पत्नी ने) कोई ऐसा आवेदन दायर किया है”.

इस महीने के प्रारंभ में नीतीश भारद्वाज ने भोपाल के पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी कि उनकी पत्नी ने उनकी दोनों बेटियों का ‘अपहरण’ कर लिया है और वह उन्हें उनसे मिलने नहीं दे रही हैं.

नीतीश भारद्वाज ने ‘महाभारत’ धारावाहिक में भगवान कृष्ण की भूमिका निभायी थी. स्मिता भोपाल में अवर मुख्य सचिव पद पर नियुक्त हैं.

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण एक्टर नीतीश भारद्वाज के घर छिड़ी महाभारत, आईएएस अधिकारी पत्नी पर बेटियों से नहीं मिलने देने का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें : नितीश भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर तलाक का दर्द यूं किया बयां, आप भी इस Pain से गुजर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

[ad_2]

Source link

x