NIA Investigation Revealed Lawrence Bishnoi Had Bought Foreign Arms And Cartridges From UP

[ad_1]

UP News: पंजाब (Punjab) की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ चल रही जांच में कई राज खुल रहे हैं. अब गैंगस्टर द्वारा यूपी से खरीदे गए हथियारों के बारे में जानकारी सामने आई है. सूत्रों की मानें तो बीते चार साल के दौरान लॉरेंस ने यूपी से दो करोड़ रुपए से ज्यादा के विदेशी असलहे और कारतूस खरीदे थे. एनआईए (NIA) की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने यूपी से असलहे खरीदने की बात कबूल की है. 

सूत्रों की मानें तो एनआईए की पूछताछ में खुर्जा के असलहा तस्कर कुरबान और उसके रिश्तेदारों से लॉरेंस ने हथियार खरीदने की बात कबूल की है. गाजियाबाद के कुख्यात रोहित चौधरी के जरिए असलहा तस्कर कुरबान से लॉरेंस बिश्नोई मिला हुआ था. दावा किया जा रहा है कि दोनों हथियारों की खरीद बिक्री का धंधा भी करते थे. लॉरेंस और गाजियाबाद के कुख्यात रोहित चौधरी की मुलाकात पटियाला जेल में बंद रहने के दौरान 2017 में हुई थी.

[ad_2]

Source link

x