New Year 2024, Party Locations In Delhi NCR, Hauz Khas For New Year, Delhi Me Kaha Kare Party – New Year Party 2024 : अपने देश में लेना है लॉस वैगास जैसे न्यू ईयर का मजा, तो दिल्ली के इस मुगल गांव में पहुंच जाइए, पार्टी होगी जबर्दस्त
[ad_1]

New Year Party in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो यहां कर सकते हैं सबसे बेस्ट न्यू ईयर पार्टी.
Table of Contents
खास बातें
- नए साल का स्वागत करना चाहते हैं खास अंदाज में.
- दिल्ली में है ये खास जगह.
- लॉस वैगास जैसी पार्टी कर सकते हैं.
अंकित श्वेताभ: न्यू ईयर 2024 (New Year 2024) को लेकर सभी बहुत ज्यादा एक्साईटेंड हैं. हर कोई अपने पार्टी को लेकर अभी से प्लान बना रहा हैं. सभी की चाहत होती हैं कि वो अच्छे और शानदार तरीके से नए साल का स्वागत (New Year welcome Party) करें. कई लोग ठंड में लंबे वैकेशन पर चले जाते हैं और क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक विदेश में सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप अपने देश में रहकर विदेशों वाली फिलिंग लें तो टेंशन नॉट, दिल्ली में एक ऐसी जगह हैं जहां आप बिल्कुल लॉस वेगस (Las Vegas in Delhi) वाली फिलिंग ले सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली के हॉज खास विलेज (Hauz Khas Village in Delhi) की. आइए आपको बताते हैं कि यहां नए साल का स्वागत कैसे किया जाता हैं और इसका इतिहास से क्या संबंध है.
गर्लफ्रेंड हो जाएगी खुश अगर नए साल पर आपने दे दिया ये वाला मस्त गिफ्ट, फिर हर दिन होगा आपका हैपी न्यू ईयर
न्यू ईयर पार्टी के लिए दिल्ली में खास जगह | Special Place for New Year celebration in New Delhi
यह भी पढ़ें
अगर आप दिल्ली में नए साल की पार्टी के लिए कोई खास जगह की तलाश में थे तो हम आपका काम आसान कर देते हैं. साउथ दिल्ली में स्थित हौज खास विलेज पार्टी, नाइट आउट, डेटिंग, डीनर, जैसी चीजों के लिए ये सबसे अच्छा अड्डा है. नए साल का स्वागत करने के लिए ये जगह एक बेस्ट च्वाइस हो सकती है.

हौज खास का संबंध इतिहास से | Hauz Khas and History
दिल्ली में हर जगह का कोई ना कोई खास इतिहास रहा है. अगर बात करें हौज खास की तो इस जगह का नाम अलाउद्दीन खिलजी के शासन में पड़ा. दिल्ली में अच्छे समय तक खिलजियों शासन रहा. अलाउद्दीन ने इस जगह पानी की समस्या देखी और दिल्ली में जलापूर्ति के लिए एक बड़े पानी का टैंक बनवाया. इसी टैंक के कारण हौज खास नाम सामने आया.

ऐसे होता हैं न्यू ईयर सेलिब्रेट | New Year Celebration at Hauz Khas Village
हौज खास विलेज में अमेरिका के लॉस वेगस जैसी न्यू ईयर सेलिब्रेशन होती हैं. क्योंकि दिल्ली के इस खास विलेज में क्लब, पब, बार, होटल्स और रेस्ट्रां की भरमार हैं.आप अपने दोस्तों के साथ इस एक जगह पर ही सारी मस्ती कर सकते हैं. खाने से लेकर पीने तक के शौकीनों के लिए ये लोकेशन सबसे अच्छी है. न्यू ईयर के दिन यहां रात में स्पेशल इंतजाम भी होते हैं.
[ad_2]
Source link