Netflix Number 1 Film For Three Weeks Is Reptile Watch New Crime Thriller On This Weekend And Dussehra Holidays

[ad_1]

तीन हफ़्ते से Netflix पर नंबर वन पर है ये फिल्म, वीकेंड पर इस न्यू क्राइम थ्रिलर को नहीं देखा तो क्या देखा

दशहरा और वीकेंड हॉलीडे पर देखें नेटफ्लिक्स की नंबर वन फिल्म रेप्टाइल

नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स पर क्या देखें? नेटफ्लिक्स पर नई क्राइम थ्रिलर कौनसी है? नेटफ्लिकस की नंबर वन फिल्म कौनसी है? इन सवालों के बीच वीकेंड और दशहरा हॉलीडे की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते लोग अपने एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ अच्छा ऑप्शन ढूंढने में लग गए होंगे. लेकिन अगर आपने नेटफ्लिक्स की इस न्यू क्राइम थ्रिलर को नहीं देखा तो क्या देखा क्योंकि यह तीन हफ्तों से नंबर 1 फिल्म साबित हुई है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की चर्चा कर रहे हैं और नंबर वीकेंड ऑप्शन बताते नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

दरअसल, नेटफ्लिक्स फिल्म के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म रेप्टाइल लगातार तीन हफ्तों से नंबर वन पायदान पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. वहीं कमेंट में फैंस अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अमेजिंग एक्टर, दूसरे यूजर ने लिखा, दिस मूवी रॉक्स. तीसरे यूजर ने लिखा बेस्ट मूवी.

फिल्म की बात करें तो 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई रेप्टाइल की कहानी तब शुरु होती है जब एक युवा रियल एस्टेट एजेंट की हत्या हो जाती है. इसके बाद, एक जासूस मामले की सच्चाई को उजागर करने का प्रयास करता है. इसके आगे परतें खुलती है और वह अपनी लाइफ से जुड़े कुछ भ्रम को भी खत्म कर देता है.

ग्रांट सिंगर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बेंशियो डेल तोरो, अलीशिया सिल्वरस्टोन और जस्टिन टिंबरलेक लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 



[ad_2]

Source link

x