NEET Super Specialty Result 2023 Will Be Declared On October 15 Know Qualifying Marks Here – NEET SS Result 2023: नीट सुपर स्पेशिएलिटी का रिजल्ट 15 अक्टूबर को, क्वालीफाई मार्क्स जानिए
[ad_1]

NEET SS Result 2023: नीट सुपर स्पेशिएलिटी का रिजल्ट 15 अक्टूबर को
नई दिल्ली:
NEET SS Result 2023 Date:एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके स्टूडेंट बेसब्री से अपने नीट एसएस रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे हैं. खबर है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा नीट सुपर स्पेशिएलिटी रिजल्ट 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. बोर्ड द्वारा सभी ग्रुप के लिए रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. उम्मीदवार अपने नीट एसएस स्कोरकारर्ड को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनबीई रिजल्ट के साथ ही 13 समूह में से प्रत्येक का कटऑफ स्कोर भी जारी करेगा. जो उम्मीदवार 50% पर्सेंटाइल के साथ यह परीक्षा पास करेंगे, उसे ही नीट एसएस मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी. एनबीईएमएस ग्रुपवाइज मेरिट लिस्ट जारी करेगा. प्रत्येक क्यूश्चन पेपर ग्रुप के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट होगा. मेरिट लिस्ट में कोई समानता/ स्केलिंग और सामान्यीकरण नहीं होगा. मेरिट उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link