NEET PG 2024: दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, नीट पीजी परीक्षा स्‍थगित, जानें अब कब होगी?

[ad_1]

NEET PG 2024: नीट पीजी की परीक्षा 23 जून रविवार 2024 को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से स्‍थगित कर दिया गया है. इस परीक्षा के लिए दो लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया था. नीट पीजी परीक्षा के माध्‍यम से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल स्टूडेंट्स को  पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. अब यह परीक्षा कब होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन यह तय है कि इसके लिए जल्‍द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.

लाखों स्टूडेंट्स को देनी थी परीक्षा
बता दें कि नीट पीजी परीक्षा देश के 292 शहरों में 23 जून रविवार को आयोजित होनी थी. इस परीक्षा के लिए कुल 2,28,757 उम्मीदवारों ने आवेदन दिए हैं. इसमें 1,22,961 पुरुष और 1,05,791 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा पांच ट्रांसजेंडर भी हैं. नीट पीजी परीक्षा देने वालों में भारत के 223 विदेशी नागरिक, गैर-ओसीआई 195 और 119 एनआरआई भी शामिल हैं.

क्‍यों स्‍थगित की गई परीक्षा
मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है. इसलिए, एहतियाती उपाय के तौर पर 23 जून, 2024 को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.’ मंत्रालय ने इस मामले में खेद जताते हुए कहा कि ‘स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है. यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है.’

अब कब होगी परीक्षा?
बता दें कि नीट पीजी की परीक्षा रविवार को होनी थी, इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को नीट-पीजी परीक्षा को स्‍थगित कर दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि रविवार 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी.

कितनी भाषाओं में होती है परीक्षा
नीट यूजी की परीक्षा जहां 13 भाषाओं में दी जा सकती है, वहीं नीट पीजी की परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी में ही दी जा सकती है. नीट पीजी परीक्षा भी कंप्‍यूटर बेस्‍ड मोड (सीबीटी) में होती है. नीट पीजी परीक्षा कुल 800 अंकों की होती है. उम्‍मीदवारों को कुल साढ़े तीन घंटे का समय दिया जाता है.

Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper

[ad_2]

Source link

x