NEET JEE Exam की तैयारी फ्री में कराएगी सरकार, प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करने वाले दें ध्यान

[ad_1]

upsc NEET JEE Exam की तैयारी फ्री में कराएगी सरकार, प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करने वाले दें ध्यान

नई दिल्ली. NEET JEE CET Exam Preparation: नीट, जेईई मेन और सीईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दअसल, छात्रों को अभी तक इन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए निजी कोचिंग संस्थानों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मोटा पैसा देना होता है. लेकिन अब सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू करवाएगी. खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. छात्र घर बैठे ही नीट, जेईई मेन और सीईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे.

बता दें कि यह टेलीविजन और यू-ट्यूब के जरिये ये कक्षाएं लगेगी. शिक्षा मंत्रालय ने एनसीईआरटी के साथ मिलकर इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. सरकार की इस योजना से अभिभावकों को भी काफी राहत मिलेगी, जो अपने बच्चों को पढ़ने के लिए हजारों किलोमीटर दूर सिर्फ परीक्षा की तैयारी करने के लिए भेजने के लिए मजबूर होते थे. वहीं लाखों रुपये की फीस की भी बचत होगी.

कब से शुरू होंगी ये कक्षाएं
ये कक्षाएं कब से शुरू होंगी, इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इसी सत्र में सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का कार्यक्रम शुरु कर सकती है. बता दें कि छात्रों की घर बैठे पढ़ाने की पहल भले ही कोरोना काल के दौरान मजबूरी में शुरू हुई थी, लेकिन सरकार के द्वारा अब इसे आपदा में अवसर बनाने का काम किया जा रहा है. सरकार की इस योजना का सबसे अधिक लाभ दूरदराज के क्षेत्र रहने वाले स्टूडेंट्स को होगा.

ये भी पढ़ें-
Success Story: पति से मिले धोखे के बाद बनी अधिकारी, 3 भाषाओं की हैं जानकार, जानें कितनी कठिन थी राह
SBI PO के लिए नहीं बंद हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 2000 पदों के लिए आप भी कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल

Tags: Education news, JEE, NEET

[ad_2]

Source link

x