Nayanthara Revealed For Not Coming To Shah Rukh Khan Jawan Success Party As Deepika Padukone Comes
[ad_1]

जवान की सक्सेस पार्टी में क्यों नहीं थीं नयनतारा
खास बातें
- जवान की पार्टी से क्यों गायब थीं नयनतारा
- नयनतारा ने बताया क्यों जवान की पार्टी का नहीं बनीं हिस्सा
- शाहरुख खान के साथ नयनतारा नहीं दिखीं दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:
जवान के दुनियाभर में 700 करोड़ तो भारत में 400 करोड़ पार करने की खुशी का जश्न तो बनता है. इसके चलते बीते दिन एक पार्टी और प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें जवान की पूरी टीम पहुंची. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति के अलावा डायरेक्टर एटली भी इस फिल्म का हिस्सा बनें. हालांकि इस पूरे इवेंट में लीड एक्ट्रेस नयनतारा कहीं नहीं नजर आईं, जिसके कारण फैंस के बीच काफी हैरानी देखने को मिली. लेकिन अब उनके इवेंट में शामिल ना होने की वजह सामने आ गई है.
यह भी पढ़ें
जवान सक्सेस पार्टी के दौरान नयनतारा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह फैमिली का कोई खास दिन होने के कारण इसका हिस्सा बन नहीं पाईं. लेकिन उन्होंने अपने को स्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर एटली के अलावा पूरी कास्ट का शुक्रिया अदा किया. इतना ही नहीं इवेंट में शामिल ना हो पाने की निराशा भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Even though #Nayanthara couldn’t make it to the #Jawan event she conveyed her thank you to everyone through a video message and expressed how grateful she was for the love the movie was recieving!!❤️#ShahRukhKhan#DeepikaPadukone#Atlee#Dunki#SRKpic.twitter.com/ib2xieSNNu
— Nisha Rose🌹 (@JustAFierceSoul) September 16, 2023
इवेंट की बात करें तो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने पूरे इवेंट में खूब मस्ती की, जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा इवेंट में सादगी भरे लुक में पहुंचे विजय सेतुपति को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

गौरतलब है कि शाहरुख खान की जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का रोल लंबा है. लेकिन वह एक कैमियो है. हालांकि उनका सीन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा है. वहीं फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई है.
[ad_2]
Source link