Mysterious News Of This Golden Ball Is Not A Decorative Item Its History Is Thousands Of Years Old You Will Be Shocked To Know
[ad_1]

इतिहास के पन्नों से निकली ये चट्टान, हजारों साल पुराना है इतिहास
इस खूबसूरत गोलाकार आकृति को देखकर आपको क्या लग रहा है, ये क्या हो सकता है? देखने में तो यह किसी मेटल से बना खूबसूरत सजावटी सामान नजर आता है या फिर किसी जीव का अंडा, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. वीडियो में सुनहरे रंग की नजर आ रही ये चीज एक चट्टान का टुकड़ा है. चट्टान भी कोई ऐसी वैसी नहीं, बल्कि हजारों साल पुरानी है. जी, हां इतिहास के पन्नों से निकली ये चट्टान उस समय की है, जब डायनासोर भी पृथ्वी पर नहीं थे.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
This polished rock is a chunk of iron pyrite: 180 million years ago, even before many of the most famous land-dwelling dinosaurs ever existed, a marine mollusc died and slowly became this ammonite
[???? Yorkshire Fossils: https://t.co/W8BX2T6uoL]pic.twitter.com/v0nApIkSWn
— Massimo (@Rainmaker1973) June 28, 2023
180 मिलियन साल पहले की निशानी
ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि, गोल्डन कलर का गोलाकार सी बॉल की तरह दिखने वाले इस चट्टान के टुकड़े को खोलने पर ये किसी जीव के अवशेष सा नजर आता है. दरअसल, सैकड़ों साल पहले एक समुद्री मोलस्क के मारे जाने के बाद ये, धीरे-धीरे कुछ अलग रूप में तैयार हो गया. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, ‘यह पॉलिश की गई चट्टान लोहे के पाइराइट का एक टुकड़ा है: 180 मिलियन वर्ष पहले, भूमि पर रहने वाले सबसे प्रसिद्ध डायनासोरों के अस्तित्व में आने से भी पहले, एक समुद्री मोलस्क मर गया और धीरे-धीरे यह अम्मोनी बन गया.’
लोग बोले- हमारे ग्रह की एक यादगार चीज
ट्विटर पर इस वीडियो को करीब 3 लाख 75 हजार बार देखा जा चुका है और 3800 से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यह यहीं जीवन भर की खोज है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘वाह.. कितना सुंदर दिखता है.’ जबकि तीसरे ने लिखा, ‘ये हमारी पृथ्वी की एक यादगार चीज है.’
ये भी देखें- ‘ब्लैक लुक’ में एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह
[ad_2]
Source link