MP Board Exam 2024 : एमपी बोर्ड ने 7 महीने पहले जारी किया 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल, देखें पूरा शेड्यूल
[ad_1]
MP Board Exam 2024 : मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 को की तिथि घोषित हो गई है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं मार्च की जगह फरवरी में ही आयोजित की जाएंगी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं की 6 फरवरी 2024 को शुरू होगी. बोर्ड बोर्ड परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जल्दी जारी कर दिया है.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी बोर्ड परीक्षा 2024 के टाइम टेबल के अनुसार इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू होकर पांच मार्च को संपन्न होगी. परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से होगा और आखिरी पेपर उर्दू का होगा. वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू होगी और 28 फरवरी को संपन्न हो जाएगी. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर हिंदी और आखिरी पेपर NSQF के सभी विषय और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा.
MP Board Exam 2024 : एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का टाइम टेबल
MP Board Exam 2024 : एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल
परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहुंचना होगा जरूरी
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे पहुंचना जरूरी होगा. मतलब निर्धारित समय से एक घंटे पहले. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में 8 बजकर 45 मिनट के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र दे दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें…
आरपीएफ में कितनी मिलती है सैलरी, कैसे पाएं इसमें नौकरी? जानें इनका वर्किंग स्टाइल
यूपी पुलिस भर्ती से पहले UPPRPB ने उठाया ये बड़ा कदम, पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स
.
Tags: Board exam news, Education news, MP education department
FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 01:18 IST
[ad_2]
Source link