MP में मूसलाधार बारिश का असर, बरगी बांध के 9 गेट खुले, नर्मदा नदी का फिर बढ़ा जलस्तर
[ad_1]
जबलपुर. बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए शनिवार 3 अगस्त की शाम दो और गेटों को खोल दिया गया है. अब बांध के 21 में से नौ गेट खुल चुके हैं. इन नौ गेटों को औसतन 1.72 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है, जिससे लगभग 76 हजार 986 क्यूसेक (2 हजार 180 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है.
इसके पहले 1.07 मीटर औसत ऊंचाई तक खुले सात गेटों से 35 हजार 562 क्यूसेक (1007 क्यूमेक) पानी की निकासी की जा रही थी. वहीं, अब 9 गेट खुल जाने के बाद बरगी बांध का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है. उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में इसी तरह बारिश हुई तो बरगी बांध के और भी गेट खोले जा सकते हैं.
इतना पानी छोड़ा जा रहा
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के मुताबिक, शनिवार शाम बांध का जल स्तर 420.65 मीटर पहुंच गया था और बांध 82.77 फीसदी भर चुका था. वहीं, बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है. बांध से जल निकासी की मात्रा बढाने का निर्णय इसके जलग्रहण क्षेत्र में अति वर्षा की संभावना को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने बताया कि बांध के गेटों के अलावा इसकी दाईं तट नहर पर स्थित जल विद्युत उत्पादन इकाई के माध्यम से भी 188 क्यूमेक पानी की निकासी हो रही है और इसे मिलाकर बांध से कुल 2 हजार 368 क्यूमेक (83 हजार 626 क्युसेक) पानी छोड़ा जा रहा है.
फिर बढ़ा नर्मदा का जलस्तर
बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा बढ़ाने से एक बार फिर नर्मदा नदी के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट तक ऊपर पानी आ गया है, जहां टूरिस्ट्स और आम नागरिकों से घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है. वहीं, दूसरी तरफ बांध में वर्षा जल की आवक को देखते हुए पानी छोड़ने की मात्रा कभी भी बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है.
Tags: Flood alert, Jabalpur news, Local18, MP Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 10:29 IST
[ad_2]
Source link