MP वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने वक्फ संशोधन बिल का किया स्वागत, कहा-ये राष्ट्र हित के लिए, बताए कई फायदे

[ad_1]

भोपाल. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन से जुड़े दो अहम विधेयकों को पेश किया. वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन बिल पेश होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया. वहीं राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने संशोधन बिल का स्वागत किया. उन्होंने इस मुद्दे पर लोकल 18 से बात करते हुए खुलकर अपनी बात रखी.

सनवर पटेल ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि बिल अभी लोकसभा में पेश हुआ है, लेकिन वर्तमान समय में यह जरूर कहा जा सकता है कि बिल लोगों की बेहतरीन के लिए आया है और राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए इसे लाया गया है. संशोधित बिल में जिस प्रकार का भी समावेश होगा. उससे हम वक्फ की संपति को बचा पाएंगे. उससे आने वाली आय को गरीब, जरूरतमंद लोगों व बेटे-बेटियों की शिक्षा पर खर्च कर पाएंगे.

दे पाएंगे बेहतर सुविधा
कानून में होने वाले बदलाव से किसी तरह की दिक्कत या गड़बड़ी होने की समस्या के सवाल पर सनवर पटेल ने परिस्थिति के हिसाब से नई चुनौतियां सामने आती है. संविधान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भी कहा था की आगे चलकर संविधान में भी संशोधन होंगे. संशोधित बिल के माध्यम से हम लोगों को बेहतर सुविधा दे पाएंगे.

मौजूदा संस्थाओं का करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
बता दें, नए बिल में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत जिले में मौजूदा संस्थाओं को डीएम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाने की बात भी कही गई है, जिसका उद्देश्य कंप्यूटर में रिकॉर्ड रखने और ट्रांसपेरेंसी बनाने का है. वहीं इस पर पटेल ने न्यायालय की सुनवाई का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में पारदर्शिता बेहद जरूरी है. यदि हमें मौजूदा संस्थाओं को डीएम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा तो जरूर करेंगे.

एमपी में वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीन
अभी एमपी वक्फ बोर्ड के पास 14,999 वक्फ स्ट्रट्स इंद्राज है. बोर्ड का संचालन सन् 1954 के वक्फ एक्ट से हो रहा था, जिसके बाद वक्फ कानून 1995 को लाया गया. इसके बाद साल 2013 में वक्फ कानून में संसोधन किया गया था. इसके अब 2019 में भी बिल में भी कानून में संसोधन किया गया था.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news, Waqf Board

[ad_2]

Source link

x