Monsoon weather Report: यहां ऐसे बरसे बदरा कि 1600 लोगों की जान हलक में आई, सड़कें तक बह गईं, कई जगह लैंडस्लाइड – monsoon weather report heavy rain in sikkim 1600 tourist stuck indian air force evacuation landslide road washed away
[ad_1]
नई दिल्ली/गंगटोक. पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आमलोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सामान्य जनजीवन जहां पटरी से उतर गया है, वहीं आवश्यक चीजों की आपूर्ति भी प्रभावित होने लगी है. दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में एक साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हुआ था. सालों के बाद ऐसा हुआ है, जब देश के दो अलग-अलग हिस्सों में मानसून साथ में सक्रिय हुआ है. मानसून के एक्टिव होने के बाद से पूर्वोत्तर के राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने फिलहाल वेदर में किसी तरह का बदलाव न आने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस बीच, सिक्किम में अभी भी कई दिनों से 1600 लोग फंसे हुए हैं. टूरिस्टों को रेस्क्यू करने के लिए इंडियर एयर फोर्स से मदद मांगी गई है. वायुसेना की टीम मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रही है, ताकि लोगों को सुरक्षित तरीके से उन्हें निकाला जा सके.
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 18:06 IST
[ad_2]
Source link